ETV Bharat / city

विधायक भरत सिंह ने की दक्षिण अफ्रीकी चीता को मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बसाने की मांग

author img

By

Published : Aug 17, 2022, 8:27 PM IST

MLA Bharat Singh demands to bring SA cheetah in Mukundra hills tiger reserve
विधायक भरत सिंह ने की दक्षिण अफ्रीकी चीता को मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बसाने की मांग

सांगोद विधायक भरत सिंह ने दक्षिण अफ्रीकी चीता को कोटा के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बसाने की मांग की है. उनका कहना है कि इस संंबंध में उन्होंने सीएम अशोक गहलोत से भी बातचीत की है. विधायक के अनुसार दक्षिण अफ्रीका से आई टीम ने भी कहा कि मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व चीता के लिए बेहतर है.

कोटा. सांगोद विधायक भरत सिंह का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका से मध्य प्रदेश के जंगलों में चीता लाने की तैयारी की जा रही है. दक्षिण अफ्रीका से देशभर के जंगलों को देखने वाली टीम ने मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व को चीता के लिए बेहतर बताया है. ऐसे में यहां भी चीता लाए जाने चाहिए.

भरत सिंह ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका से आई टीम ने चीता के लिए देशभर के जंगल देखे हैं. जिनमें मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व को सबसे बेहतर बताया गया है. एक्सपर्ट टीम ने यह कहा था कि यहां पर घूमने पर ऐसा लग रहा है कि हम दक्षिण अफ्रीका के जंगलों में ही घूम रहे हैं. इसी को लेकर मैंने 1 अगस्त को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बातचीत की (Bharat Singh met CM for bringing cheetah in tiger reserve) थी और भारत सरकार से आग्रह कर मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में चीता बसाने के लिए कार्रवाई शुरू करवाई थी. मुख्यमंत्री गहलोत के निर्देश पर ही भारत सरकार को वन विभाग के अधिकारियों ने पत्र लिखा.

पढ़ें: Special : एक ही टाइगर के भरोसे शुरू होगी मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी...

अब यह पत्र भारत सरकार के पास चला गया है. ऐसे में मैंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को भी इस संबंध में पत्र लिखा है. उनसे पहले भी इस संबंध में मुलाकात कर चीता बसाने की मांग की थी. उनका इस मामले में सकारात्मक रुख था. साथ ही कहा कि अब आप लोग पहल कीजिए और चीता को यहां पर बसा दीजिए. इससे यहां चीते संरक्षित रहेंगे. इसके साथ ही चीते यहां पर प्रजनन भी कर सकेंगे. जिससे उनकी संख्या देश में बढ़ेगी.

पढ़ें: विधायक भरत सिंह सहित मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व समिति के सदस्यों ने एडवाइजरी बैठक का किया बहिष्कार

यह देश का एकमात्र टाइगर रिजर्व होगा, जहां पर चीता भी रहेगा. लोग यहां आकर टाइगर और चीता भी देख पाएंगे. चीता देखने के लिए उन्हें दक्षिण अफ्रीका की जगह कोटा आना होगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के अधिकारियों के जरिए नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी के जरिए कोटा में चीते बसाने की अनुमति दिलानी चाहिए.

पढ़ें: SPECIAL : रामगढ़ रणथंभोर और मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व को जोड़कर बनाया जाएगा टाइगर कोरिडोर

भरत सिंह ने बताया कि मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में 80 स्क्वायर किलोमीटर में पूरी तरह से फेंसिंग हो रखी है. एक्सपर्ट ने भी मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व को अच्छा बताया है. साथ ही उनका कहना है कि इससे कोटा की तस्वीर बदल जाएगी. कोटा में नेशनल हाईवे से सीधी कनेक्टिविटी है. इसके साथ ही दिल्ली-मुंबई रेल लाइन से भी जुड़ा हुआ है. नया एयरपोर्ट बनने वाला है व दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे भी मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के नजदीक से निकलने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.