ETV Bharat / city

Ramesh Chand Meena on BJP: 'भाजपा 36 टुकड़ों में बंटी हुई है, जिला परिषद चुनावों में टिकट देने को आदमी नहीं मिल रहे'

author img

By

Published : Dec 5, 2021, 2:25 PM IST

Ramesh Chand Meena on BJP
भाजपा 36 टुकड़ों में बंटी हुई है

भरतपुर दौरे पर आए प्रभारी मंत्री रमेश चंद मीणा (Ramesh Chand Meena on Bharatpur Tour) ने कहा कि भाजपा आपसी झगड़े से ही नहीं उबर पा रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 36 टुकड़ों में बंटी हुई है.

भरतपुर. भारतीय जनता पार्टी 36 टुकड़ों में बंटी हुई है. कोटा, करौली, गंगानगर में हालत ये हैं कि जिला परिषद चुनावों (Panchayat Election In 4 Districts) में भाजपा को टिकट देने के लिए आदमी नहीं मिले हैं. रविवार को भरतपुर दौरे पर आए प्रभारी मंत्री रमेश चंद मीणा (Ramesh Chand Meena on Bharatpur Tour) ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि भरतपुर में यदि क्राइम कंट्रोल नहीं हुआ तो जिम्मेदारों की विदाई तय है.

भरतपुर दौरे पर आए प्रभारी मंत्री रमेश चंद मीणा ने कहा कि भाजपा आपसी झगड़े से ही नहीं उबर पा रही (Ramesh Chand Meena on BJP) है, चुनाव और राजनीति तो बाद की बात है. उन्होंने कहा कि भाजपा 36 टुकड़ों में बैठी हुई है. कोटा, करौली और गंगानगर में तो हालत यह है कि जिला परिषद चुनावों में टिकट (Panchayat Election In 4 Districts) देने के लिए उन्हें आदमी तक नहीं मिले.

पढ़ें-Panchayat Election In 4 Districts: भाजपा जुटी तैयारी में, घोषित किए जिलेवार प्रभारी और सह प्रभारियों के नाम

जिले की कानून व्यवस्था के सवाल के जवाब में प्रभारी मंत्री रमेश चंद्र मीणा (Ramesh Chand Meena on Bharatpur Tour) ने कहा कि जिले में यदि कहीं भी कानून व्यवस्था में कोई लीकेज पाई जाएगी, तो उसे दुरुस्त किया जाएगा. यदि प्रशासन या पुलिस के किसी भी कर्मचारी, अधिकारी की कमी पाई जाएगी तो उसकी विदाई तय है. मंत्री रमेश चंद मीणा ने कहा कि राज्य सरकार गांव से लेकर शहरों तक विकास कराने में जुटी है. सरकार का प्रयास है कि समाज के अंतिम छोर तक के गरीब तबके के व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.