Bharatpur Illegal Weapons And Firing: भरतपुर बन रहा अवैध हथियारों का गढ़, 15 दिन में हुई फायरिंग की 6 घटनाएं

author img

By

Published : Dec 5, 2021, 8:01 AM IST

http://10.10.50.75//rajasthan/04-December-2021/rj-brt-01-bharatpur-crime-firing-vis-567890_04122021214454_0412f_1638634494_293.jpg

राजस्थान के सीमा से सटे जिलों में आपराधिक और फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहे है. भरतपुर जिले में 15 दिन में जिले में अलग-अलग स्थान पर 6 फायरिंग की वारदातें (Bharatpur Illegal Weapons And Firing) सामने आई है. पढ़ें पूरी खबर...

भरतपुर. उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्यों की सीमा से सटे भरतपुर जिले में इन दिनों आपराधिक और फायरिंग की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. जिले में तस्करी कर लाए जा रहे अवैध हथियारों के चलते आए दिन फायरिंग की घटनाएं (Bharatpur Illegal Weapons And Firing) सामने आ रही हैं. यही वजह है कि बीते 15 दिन में जिले में अलग-अलग स्थान पर 6 फायरिंग की वारदातें घटित हुई हैं. वहीं बीते 11 महीनों की बात करें तो जिले में अवैध हथियारों की तस्करी के 185 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें बदमाशों की गिरफ्तारी के साथ ही अवैध हथियारों की बरामदगी भी की गई.

यह भी पढ़ें -पुलिस के हत्थे चढ़ा हथियार सप्लायर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए करता था सप्लाई

15 दिन में फायरिंग की 6 घटनाएं

19 नवंबर 2021 : जिले के डीग क्षेत्र के कासोट गांव में पढ़ने जा रहे बच्चों के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर दी. जब परिजनों ने युवकों से कहासुनी की तो मारपीट करने वाले युवकों के परिजन इकट्ठे होकर बच्चों के घर पहुंचे और फायरिंग कर दी। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था.

20 नवंबर 2021 : पहाड़ी क्षेत्र के सोमका गांव में सिंचाई के पानी को लेकर दो किसानों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान एक किसान ने बंदूक से दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी.

26 नवंबर 2021 : कामां क्षेत्र के गुड़गांव गांव में एक भाई अपनी बहन को ससुराल में झगड़ा होने पर घर ले जा रहा था. जब उसे एक ग्रामीण युवक ने रोकना चाह तो भाई ने युवक के गोली मार दी. इससे युवक की मौत हो गई.

28 नवंबर 2021 : रुदावल क्षेत्र में पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए गई. बदमाश पुलिस को देख भाग गया. जब पुलिस ने आरोपी का पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. हालांकि पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया.

30 नवंबर 2021 : जिले के सहनावली गांव में जब फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी वाहन की किश्त लेने गए, तो उन पर तीन लोगों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

30 नवंबर 2021 : भरतपुर शहर के राजेंद्र नगर क्षेत्र में कचरा डालने का विवाद इतना बढ़ गया कि एक पड़ोसी युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पड़ोसी पर फायरिंग कर दी, जिसकी वीडियो वायरल हो गई.

यह भी पढ़ें -Illegal Arms Found In Bharatpur: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस को मिला अवैध हथियारों का जखीरा

11 माह में 155 अवैध हथियार बरामद

जिले में बीते 11 माह में पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी (Illegal Arms Smuggling) के मामलों में कई कार्रवाई कीं। वर्ष 2021 में अवैध हथियार रखने और तस्करी करने के 185 मामले दर्ज हुए, जिनमें 181 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए बदमाशों से 5 बंदूक, 150 पिस्टल, 302 कारतूस बरामद किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.