ETV Bharat / city

Illegal Arms Found In Bharatpur: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस को मिला अवैध हथियारों का जखीरा

author img

By

Published : Dec 4, 2021, 1:30 PM IST

Illegal Arms Found In Bharatpur
Illegal Arms Found In Bharatpur

भरतपुर जिले के नदबई में एक अवैध हथियारों (Illegal Arms Found In Bharatpur) का एक मामला सामने आया है. दरअसल, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान प्रशासन की मौजूदगी में पुलिस ने एक संदिग्ध मकान की तलाशी ली. तलाशी के दौरान मकान में अवैध हथियार, जिंदा और खाली कारतूस सहित 2 धारदार फरसा मिले हैं. पढ़ें पूरी खबर...

नदबई (भरतपुर). जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालय तलछेरा परिसर और चारागाह भूमि से हटाए जा रहे अतिक्रमण के दौरान प्रशासन की मौजूदगी में थाना प्रभारी बनीसिंह द्वारा पुलिस जाप्ते के साथ संदिग्ध मकान की तलाशी ली. तलाशी के दौरान मकान में अवैध हथियार, जिंदा व खाली कारतूस सहित 2 धारदार फरसा (Illegal Arms Found In Bharatpur) मिले हैं.

यह भी पढ़ें -Kota News : कोटा पुलिस ने चलाया 'ऑपरेशन कटिंग एज'... 1 दिन में 61 अवैध हथियार पकड़े

मकान मालिक को किया गिरफ्तार

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तलछेरा निवासी मकान मालिक शंकर, महेन्द्र को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बनीसिंह ने बताया की गांव तलछेरा में अतिक्रमण हटवाया जा रहा था. जहां स्थित संदिग्ध मकान की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान मकान में एक अवैध हथियार पौना 12 बोर, 18 जिंदा कारतूस, 6 खाली कारतूस, दो धारदार फरसा जब्त करते हुए मकान मालिक शंकर एवं महेन्द्र को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें -पुलिस के हत्थे चढ़ा हथियार सप्लायर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए करता था सप्लाई

प्रशासन गांवों के संग अभियान में मिली थी अतिक्रमण की शिकायत

बता दें, नदबई के गांव तलछेरा में प्रशासन गांवों के संग अभियान (Prashasan Gaon Ke Sang Abhiyan 2021) के तहत शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान गांव में कुछ लोगों द्वारा करे गए अतिक्रमण के बारे में ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी मोहम्मद जुनैद को अवगत कराया. जहां प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया (Encroachment Removed From JCB) गया. इस दौरान तहसीलदार धर्म सिंह सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.