ETV Bharat / city

Bharatpur Crime : हथियार की नोक पर लूटपाट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 5, 2021, 8:38 AM IST

हथियार की नोक पर लूटपाट
Nadbai Thana Police

भरतपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हथियार की नोक पर लूटपाट (Robbery With Weapons) करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पढे़ं पूरी खबर...

भरतपुर. जिले की नदबई थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रास्ते में हथियार दिखाकर लूटपाट करने वाले दो आरोपी हरवीर सिंह और बलराम को मानसरोवर जयपुर से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी हथियार की नोक पर लूटपाट (Robbery With Weapons) करते थे. थाना प्रभारी बनीसिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों ने गांव नगला खटौटी व चोरपीपरी में लूट की वारदात को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें- अलवरः बदमाशों ने कट्टे की नोक पर व्यापारी से 11 लाख रुपए लूटकर फरार

रिवाल्वर दिखाकर करते थे लूट

थाना प्रभारी बनी सिंह ने बताया कि गांव नगला खटौटी निवासी सुरेश चंद ने 25 जुलाई 2021 को शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में उन्होंने बताया कि वह और उसका छोटा भाई करतार सिंह मोटरसाइकिल लेकर डेहरा मोड़ से वापस गांव आ रहे थे. तभी रास्ते में पाटौरी व गांव खटौटी के बीच तीन नकाबपोश बदमाशों ने मोटरसाइकिल आगे लगाकर रोक लिया और रिवाल्वर दिखाकर दोनों भाइयों के मोबाईल फोन, नगदी व पर्स छीन कर भाग निकले. इसी तरह घटनास्थल से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर मनोज कुमार के साथ भी तीन नकाबपोश बदमाशों ने पैसे लूटने की घटना (Masked Miscreants Robbed Money) को अंजाम दिया गया था.

यह भी पढ़ें- Bharatpur Illegal Weapons And Firing: भरतपुर बन रहा अवैध हथियारों का गढ़, 15 दिन में हुई फायरिंग की 6 घटनाएं

जयपुर के मानसरोवर से किया गिरफ्तार

मामले पर थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया और तलाश करते हुए गांव कबई निवासी आरोपी हरवीर सिंह और बलराम को मानसरोवर जयपुर से गिरफ्तार किया गया. जहां पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि अपने साथी संजय निवासी कबई के साथ मिलकर दोनों वारदातों को अंजाम दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.