ETV Bharat / city

भीवाड़ी मॉब लिंचिंग मामले में दोषी जांच अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई: मंत्री टीकाराम जूली

author img

By

Published : Aug 16, 2019, 5:41 PM IST

मंत्री टीकाराम जूली, भीवाड़ी मॉब लिंचिंग मामला, Bhiwadi mob lynching case, Minister Tikaram Julie

अलवर के टपूकड़ा मॉब लिंचिंग में श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने निष्पक्ष जांच की बात कही है. उन्होंने कहा कि दोषी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कर्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी.

अलवर. टपूकड़ा मॉब लिंचिंग मामले में कोर्ट के फैसले के बाद मृतक के पिता के आत्महत्या के बाद मामला गरमाया हुआ है. मृतक हरीश के पिता ने पुलिस पर जांच रिपोर्ट बदलने का आरोप लगाया है. वहीं शुक्रवार को अलवर पहुंचे श्रम मंत्री टीकाराम जूली और प्रभारी मंत्री ममता भूपेश ने इस मामले में निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है.

भीवाड़ी मॉब लिंचिंग मामले में मंत्री टीकाराम जूली ने की निष्पक्ष जांच कराने की बात

श्रम मंत्री टीकाराम जूली शुक्रवार को जिला परिषाद की मीटिंग में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अपराध करने वाला चाहे कितना भी कोई बड़ा व्यक्ति उसके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी. इसके लिए प्रशासन तैयार है. टपूकड़ा मॉब लिंचिंग मामले में कोर्ट का फैसले से आहत मृतक के पिता रतिराम ने आत्महत्या कर ली है. आरोप है कि हरीश जाटव मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने जांच रिपोर्ट बदल दी थी, जिसके बाद फैसले से आहत हुए उसके पिता ने सुसाइड कर लिया. श्रम मंत्री ने कहा है कि मामले में दोषी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि वे टपूकड़ा जा रहे हैं और मृतक के परिजनों से बातचीत करेंगे. उन्हें न्याय दिलाने के लिए सरकार हर संभव कदम उठाने की मांग करेंगे.

यह भी पढ़ें: जोधपुर में बारिश की आफत, पानी के बहाव में बह गई जीप

वहीं इस मामले में प्रभारी मंत्री ममता भूपेश ने कहा उन्हें इस मामले की जानकारी अभी मिली है. राजस्थान सरकार के द्वारा मॉब लिंचिंग रोकने के लिए कठोर कानून बनाया गया है. वे कलेक्टर और एसपी से बातचीत करेंगी. जो भी कानूनी कार्रवाई आवश्यक होगी सुनिश्चित कराई जाएगी.

Intro:अलवर जिले के टपूकड़ा की झिवाणा गांव निवासी हरीश जाटव की मॉब लिंचिंग में मौत के बाद न्याय नहीं मिलने के बाद उसके पिता रतिराम जाटव के द्वारा सुसाइड किए जाने के बाद मामला गरमाया हुआ है। राजस्थान सरकार में श्रम मंत्री टीकाराम जूली और प्रभारी मंत्री ममता भूपेश ने इस मामले में निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है।


Body:श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने आज जिला परिषद में मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कहा कि चाहे कितना भी कोई बड़ा व्यक्ति हो जिसने अपराध किया है। उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस इसके लिए तैयार है। और सारी कार्यवाही चल रही है। हरीश जाटव मामले में पुलिस के द्वारा जांच बदल दी थी। लेकिन उसके बाद उसके पिता ने सुसाइड किया है। इस मामले में जिन पुलिसकर्मियों या अधिकारियों की मिलीभगत पाई जाएगी। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कानून का उल्लंघन करने पर जो भी दोषी होगा सरकार उसको सजा दिलाने में कोई कोताही नहीं बरतेगी। उन्होंने कहा कि वे टपूकड़ा जा रहे हैं। और मृतक के परिजनों से बातचीत कर उन्हें न्याय दिलाने के लिए सरकार को जो भी कदम उठाने पड़ेंगे सरकार से पीछे नहीं हटेगी।


वहीं इस मामले में प्रभारी मंत्री ममता भूपेश ने कहा उन्हें इस मामले की जानकारी अभी मिली है। इस मामले पर कलेक्टर और एसपी से बातचीत करने के बाद जो भी कानूनी कार्रवाई की जरूरत होगी की जाएगी। उन्होंने कहा राजस्थान सरकार के द्वारा मॉब लिंचिंग रोकने के लिए कठोर कानून बनाया है।


Conclusion:बाईट1- टीकाराम जूली श्रम मंत्री

बाईट2-ममता भूपेश प्रभारी मंत्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.