ETV Bharat / city

अलवर : व्यापारियों में गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद, पुलिस को करना पड़ा बीच-बचाव

author img

By

Published : Nov 23, 2020, 10:48 PM IST

अलवर में गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद, Controversy over parking in Alwar
अलवर में गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद

अलवर में गाड़ी खड़ी करने को लेकर जय कंपलेक्स और रोड नंबर 2 के दुकानदारों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदारों से समझाइश कर मामले को शांत कराया.

अलवर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नंबर 2 स्थित जय कंपलेक्स पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को लेकर जय कंपलेक्स और रोड नंबर 2 के दुकानदारों में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के दुकानदारों की भीड़ जमा हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई. वहीं घटना की सूचना पाकर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदारों से समझाइश कर मामले को शांत कराया.

शहर के कोतवाली थाना अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि जय कंपलेक्स और रोड नंबर 2 के दुकानदारों के बीच गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे. इस मामले में जय कांपलेक्स के व्यापारियों का कहना है कि सामने सड़क के व्यापारियों द्वारा यहां गाड़ी पार्क कर दी जाती है, जो दिन भर कांपलेक्स की पार्किंग खड़ी रहती है.

जिससे जय कांपलेक्स में आने-जाने वाले कस्टमर ओवर हमें दिक्कत होती है. इस पर दोनों पक्षों के लोगों को मौका नक्शा पेश कर अपना अपना पक्ष रखने की हिदायत दी गई है और दोनों को समझाइश कर मामले को शांत करवा दिया गया है. मामले में जांच के बाद जो भी नियम अनुसार कार्रवाई होगी वह की जाएगी.

पढे़ं- फलोदी विधायक ने गहलोत सरकार पर किया जुबानी हमला, लगाए ये आरोप

अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार...

वहीं दूसरी तरफ अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम द्वारा अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत अलवर शहर के एनईबी थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार, Accused selling illegal liquor arrested
अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध देसी शराब के 72 पव्वे बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि यह अवैध शराब बेचने का आदतन अपराधी है और इसके अवैध शराब बेचने के अलग-अलग थानों में अनेक मुकदमे दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.