ETV Bharat / city

Alwar News: प्रदेश सरकार अपने ही मुद्दों पर उलझी हुई है, इसलिए मुख्यमंत्री बिजली की व्यवस्था नहीं कर पाएः राजेंद्र गहलोत

author img

By

Published : Apr 29, 2022, 10:23 PM IST

MP Rajendra Gehlot accused the power cut
राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत

भाजपा के जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने प्रदेश में बिजली कटौती को लेकर गहलोत सरकार पर गंभीर (Many allegations leveled against Gehlot government) आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सरकार अपने ही मामलों में फंसी है.

अलवर. भाजपा के जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत शुक्रवार को अलवर पहुंचे. उन्होंने प्रदेश में हो रही बिजली कटौती को लेकर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप (Many allegations leveled against Gehlot government) लगाए. उन्होंने कहा कि सरकार अपने ही मामलों में फंसी हुई है. इसलिए प्रदेश की जनता के लिए मुख्यमंत्री बिजली की व्यवस्था नहीं कर सके. व्यवस्था की कमी के चलते पूरे प्रदेश में बिजली कटौती हो रही है.

उन्होंने कहा कि सरकार अपने ही मुद्दों पर उलझी हुई है. सरकार व कांग्रेसियों में आपसी खींचतान चल रही है. इसलिए मुख्यमंत्री बिजली व्यवस्था नहीं कर पाए. कांग्रेस सरकार ने शुरुआत में कहा कि लोगों को सस्ती बिजली सप्लाई दी जाएगी. लेकिन उसके बाद बिजली के दामों में कोई कटौती नहीं की गई. हाल ही में सरकार ने बिजली की दरें घटाने की बात कही व लोगों को बिजली के बिलों में राहत देने की घोषणा की. बिजली के बिलों में राहत देने की बात तो दूर प्रदेश सरकार प्रदेश में बिजली सप्लाई करने में विफल हो रही है.

राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत

पढ़े:उपचुनाव में बीजेपी की जीत निश्चित, जनता कांग्रेस सरकार के शासन से परेशानः राजेंद्र गहलोत

इस दौरान राजेंद्र गहलोत ने कहा कि भाजपा वैचारिक सोच की पार्टी है. आजादी के बाद से कांग्रेस सरकार ने केवल लोगों को तोड़ने का काम किया है. लेकिन भाजपा समुचित विचार के आधार पर काम कर रही है. कांग्रेस अलोकतांत्रिक काम करती है. लेकिन भाजपा लोकतंत्र के हिसाब से लोकतंत्र को मजबूत करने का काम कर रही है.

उन्होंने कहा की प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिलेगी. प्रदेश की जनता कांग्रेस की विचारधारा से ऊब चुकी है. कांग्रेस एक वर्ग को फायदा पहुंचाती है. लगातार प्रदेश में घटनाएं हो रही हैं. प्रदेश सरकार हिंदू विरोधी फैसले ले रही है. प्रदेश में हिंदू समाज के त्यौहार व कार्यक्रम के दौरान धारा 144 लगाई जाती है. जबकि एक वर्ग को 24 घंटे बिजली सप्लाई के आदेश जारी होते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.

पढ़े:इंदिरा गांधी नहर में शुद्ध पानी को लेकर राज्य सरकार गंभीर नहीं : राजेंद्र गहलोत

सरकार प्रदेश में फेल साबित हुई है। बता दें कि अलवर में भाजपा का जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. इसमें जिले भर के कार्यकर्ता व पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं. भाजपा नेताओं व पदाधिकारियों ने विधि विधान से प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत की. इस दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए भाजपा द्वारा किए जा रहे कार्यों व अभियानों पर विस्तार से चर्चा की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.