ETV Bharat / city

अलवर : राज ऋषि कॉलेज में कार्यरत सहायक कर्मचारी की हुई कोरोना से मौत, कॉलेज स्टाफ ने परिवार को दी आर्थिक मदद

author img

By

Published : Jun 1, 2021, 4:25 PM IST

alwar news, Raj Rishi College Alwar
सहायक कर्मचारी की कोरोना से हुई मौत

अलवर के राज ऋषि कॉलेज में काम कर रहे सहायक कर्मचारी का कोरोना से निधन हो गया. जिसके कारण मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है. हालातों को देखते हुए कॉलेज स्टाफ ने परिवार को 1 लाख रुपए नगद की आर्थिक सहायता दी है. साथ ही सरकार को भी परिवार की मदद के लिए पत्र लिखा गया है.

अलवर. जिले के राज ऋषि कॉलेज में कार्यरत एक सहायक कर्मचारी की कोरोना से मौत हो गई. परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण कॉलेज के स्टाफ ने आगे आकर परिवार की आर्थिक मदद की है. साथ ही जिस कॉलोनी में मृतक रहता था उस पूरे क्षेत्र को कॉलेज प्रशासन की तरफ से सैनिटाइज कराया गया है. साथ ही लोगों को मास्क वितरित किए गए हैं.

सहायक कर्मचारी की कोरोना से हुई मौत

अलवर के राज ऋषि महाविद्यालय में कार्यरत किशन लाल मूल रूप से बिचगावा गांव का रहने वाला था. हाल ही में वो भगवानपुरा देवनगर तिजारा फाटक के पास रह रहा था. किशन लाल की अचानक तबीयत खराब हुई और 13 मई को इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई. किशनलाल कोरोना संक्रमित थे और राज ऋषि कॉलेज में चौकीदार के पद पर कार्यरत थे. किशन लाल की मौत के बाद परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है. ऐसे में कॉलेज के स्टाफ ने आगे आकर परिवार की आर्थिक मदद की है.

alwar news, Raj Rishi College Alwar
सहायक कर्मचारी के निधन के बाद परिवार को दी आर्थिक मदद

कॉलेज के स्टाफ ने सहायता राशि के रूप में मृतक की पत्नी को दी. साथ ही कॉलेज प्रशासन की तरफ से जिस कॉलोनी में किशन लाल रहता था उस पूरी कॉलोनी को सैनिटाइज कराया गया है. वहां रहने वाले लोगों को मास्क वितरित किए गए हैं. साथ ही लोगों को सावधानी बरतने के लिए भी जागरूक किया गया है.

कॉलेज के स्टाफ ने कहा कि वैसे तो किशनलाल सरकारी कर्मचारी था. सरकार को मदद के लिए पत्र लिखा जाएगा. विभाग की तरफ से भी निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार किशनलाल की मदद की जाएगी. लेकिन अभी परिवार की आर्थिक हालत खराब है. किशन लाल के बाद घर में कमाने वाला अभी कोई नहीं है. बच्चे छोटे हैं और पढ़ाई कर रहे हैं.

alwar news, Raj Rishi College Alwar
स्कूल प्रशासन ने दी 1 लाख रुपए की मदद

पढ़ें- भरतपुर डॉक्टर दंपती हत्याकांड के एक मुख्य आरोपी महेश ने करौली में किया सरेंडर, अनुज गुर्जर की तलाश जारी

इन हालातों को देखते हुए महाविद्यालय प्रशासन ने आगे आकर पूरे स्टाफ से सहयोग लिया और सहायता राशि जमा की और 1 लाख की सहायता राशि नगद पत्नी को दी गई है. स्टाफ का कहना है कि किशनलाल ने उनके लिए हमेशा बेहतर काम किया है और बहुत ही सज्जन व्यक्ति थे. ऐसे में कॉलेज के स्टाफ का भी मदद का कर्तव्य बनता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.