ETV Bharat / city

RPSC: केमिस्ट संवीक्षा परीक्षा 2021, पात्रता जांच के लिए अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी

author img

By

Published : Oct 7, 2022, 6:01 PM IST

राजस्थान लोक सेवा आयोग
राजस्थान लोक सेवा आयोग

आरपीएससी की ओर से आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग में केमिस्ट संवीक्षा परीक्षा 2021 के अंतर्गत पात्रता जांच के लिए अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी कर दी गई है. आयोग ने इस संबंध में विस्तृत सूचना वेबसाइट पर अपलेड कर दी है.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग में केमिस्ट पद के लिए संवीक्षा परीक्षा 2021 के तहत (Chemist Scrutiny Exam 2021) पात्रता की जांच के लिए अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी की गई है. साक्षात्कार के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची दस्तावेज सत्यापन के बाद जारी की जाएगी. आयोग ने इस संबंध में विस्तृत सूचना वेबसाइट पर जारी की है.

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आयोग की ओर से परीक्षा का आयोजन 29 मई 2022 को किया गया था. परीक्षा के बाद 6 अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच के लिए विचारित सूची में अस्थाई रूप से शामिल किया गया है. यह सूची साक्षात्कार के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूची नहीं है. इसका उद्देश्य मात्र दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता को सुनिश्चित करना है. अभ्यर्थियों की पात्रता जांच विज्ञापन की शर्तों और नियमों के अनुसार ही होगी.

पढ़ें. RPSC : सहायक नगर नियोजक के 43 पदों पर भर्ती, 10 अक्टूबर से कर सकेंगे आवेदन

शर्तें पूर्ण नहीं करने पर पात्रता होगी रद्द
उन्होंने बताया कि समस्त शर्तें नियमानुसार पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता आयोग की ओर से रद्द कर दी जाएगी. पात्र पाए गए अभ्यर्थियों में से ही साक्षात्कार के लिए परिणाम जारी किया जाएगा. विचार इस सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के संबंध में आयोग वेबसाइट और अन्य माध्यमों की ओर से यथा समय सूचित कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.