ETV Bharat / city

Gauhar Chishti Controversial speech: पुलिस और एनआईए को गौहर चिश्ती की तलाश...अजमेर दरगाह के निजाम गेट से दिया था भड़काऊ भाषण

author img

By

Published : Jul 9, 2022, 3:51 PM IST

Updated : Jul 9, 2022, 4:28 PM IST

अजमेर दरगाह के निजाम गेट से विवादित और भड़काऊ (police and NIA in search of Gauhar Chishti) बयान देने और नारे लगवाने वाले गौहर चिश्ती पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

police and NIA in search of Gauhar Chishti
गौहर चिश्ती भड़काऊ बयान मामला

अजमेर. दरगाह के निजाम गेट से विवादित और भड़काऊ बयान (Gauhar Chishti Controversial speech case) देने व नारे लगाने वाला गौहर चिश्ती अभी भी पुलिस के हाथ नहीं लगा है. नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अजमेर में 17 जून को निकाली गई मुस्लिम समुदाय की ओर से मौन रैली से ठीक पहले गौहर चिश्ती ने विवादित बयान और नफरत फैलाने वाले नारे लगवाए थे. गौहर के खिलाफ 8 दिन बाद दरगाह थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. तब से गौहर चिश्ती फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी (police and NIA in search of Gauhar Chishti) हुई है.

दुनिया भर में सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के निजाम गेट से 17 जून को भड़काऊ नारा गूंजा था. ये नारे लगाने वाले ने नफरत का जहर उगलने में भी कोई कसर भी नहीं छोड़ी थी. बल्कि पुलिस के संज्ञान में भी यह मामला काफी देर में आया था. गौहर चिश्ती ने भड़काऊ भाषण और नारा उस वक्त भी पुलिस के सामने ही दिया था.

गौहर चिश्ती भड़काऊ बयान मामला

17 जून को गौहर के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा
26 जून को सकल हिन्दू समाज का जुलूस निकाला गया. इस दिन नूपुर शर्मा के समर्थन में नारे लगाने के मामले में अलवर गेट थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. बाद में दरगाह थाने में 17 जून को विवादित और भड़काऊ भाषण व नारे लगाए जाने के मामले में गौहर चिश्ती और उसके साथियों के खिलाफ कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. इस घटना के बाद से ही गोहर चिश्ती फरार है. उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

पढ़ें. ख्वाजा के फैलाए सांप्रदायिक सद्भाव को नफरत भरे बयानों से चोट पहुंचाने की कोशिश...दरगाह के पदाधिकारी बोले- मिले कड़ी सजा

गौहर चिश्ती का नाम उस वक्त चर्चा में ज्यादा आया जब कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े थे. कन्हैया लाल के हत्यारों से जब पूछताछ की गई तो सामने आया था कि वह भीम होते हुए अजमेर ही आ रहे थे, लेकिन रास्ते में पकड़े गए. माना जा रहा है कि उदयपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद के साथी रियाज का अजमेर में संपर्क था. बताया जा रहा है कि रियाज अजमेर में गौहर चिश्ती से मिल चुका है. फरार होने के बाद संभवतः गौस मोहम्मद और रियाज का अजमेर में आकर छुपने का प्लान था. गौहर चिश्ती की गिरफ्तारी से कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. कन्हैया लाल हत्याकांड मामले में जांच कर रही एनआईए के रडार पर गौहर चिश्ती भी है. गौहर चिश्ती के कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपियों से संपर्क होने के अलावा उसके पीएफआई से जुड़े होने के मामले में एनआईए जांच कर रही है.

पढ़ें. Udaipur Murder Case: दावत-ए-इस्लामी का फंडिंग पैटर्न जांचने में जुटी जांच एजेंसी, 25 राज्यों को भेजा गया अलर्ट

उदयपुर मर्डर केस के बाद ज्यादा सुर्खियों में आया गौहर चिश्ती
सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल अजमेर दरगाह के मुख्य द्वार निजाम गेट की सीढ़ियों पर जहर उगलने वाला गौहर चिश्ती ही था. दरगाह के मुख्य द्वार से कट्टरपंथी विचारधारा को फैलाने के साथ लोगों को उकसाने और भड़काने का बयान भी गौहर चिश्ती ने दिया था. गौहर का भड़काऊ वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. 28 जून को उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या बर्बरता पूर्वक की गई थी. उससे पहले हत्यारों ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था जिसमें हत्यारों ने वही नारे लगाए थे जो दरगाह के मुख्य द्वार पर गौहर चिश्ती ने लगाए थे. कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपियों से की गई पूछताछ के बाद दरगाह का खादिम गौहर चिश्ती नेशनल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के रडार पर आ चुका है.

गौहर चिश्ती का वीडियो
2 वर्षों से थी गौहर चिश्ती की संदिग्ध गतिविधियां
जानकारी के मुताबिक 2020 में सीआरपीएफ पुलिया से वीडियो बनाने के चक्कर में गौहर चिश्ती खुफिया एजेंसियों के रडार पर आया था. 17 जनवरी 2020 को गौहर चिश्ती को अजमेर के नया बाजार से खुफिया पुलिस ने कोतवाली थाना पुलिस की मदद से पकड़ा था. हालांकि पुलिस ने उसके मोबाइल की जांच पड़ताल करने के बाद उसे छोड़ दिया था. जब से खुफिया पुलिस की भी नजर गौहर चिश्ती पर थी.

Last Updated :Jul 9, 2022, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.