ETV Bharat / city

अजमेरः केबल फैक्ट्री से लाखों रुपए के तांबे के तार चोरी, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Aug 12, 2020, 9:05 PM IST

अजमेर में चोरों ने एक केबल फैक्ट्री को अपना निशाना बनाया है. लाखों रुपए के तांबे के तार चोरी कर चोर फरार हो गए. चोरी किए गए माल की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है.

Theft in the cable factory, केबल फैक्ट्री से लाखों रुपए की चोरी
केबल फैक्ट्री में हुई चोरी

अजमेर. आदर्श नगर थाना इलाका स्थित माखुपुरा रिक्को इंडस्ट्रियल एरिया में चोरों ने बुधवार को एक केबल फैक्ट्री में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने फैक्ट्री का ताला तोड़कर लाखों रुपए के तांबे के तार चोरी कर फरार हो गए. वहीं आदर्श नगर थाना पुलिस ने फैक्ट्री मालिक की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आदर्श नगर थाना प्रभारी के अनुसार फैक्ट्री मालिक नवग्रह कॉलोनी पुष्कर रोड अजमेर निवासी अजय गर्ग ने मंगलवार को थाने पर आकर शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उसने जानकारी देते हुए बताया कि 10 अगस्त की रात अज्ञात चोरों ने रीको इंडस्ट्रियल एरिया में केबल इंडस्ट्री फैक्ट्री के ताले तोड़कर फैक्ट्री में रखे 10 से 12 रोल तांबे के तार चोरी कर फरार हो गए.

केबल फैक्ट्री में हुई चोरी

पढ़ेंः मृतक परिवार और पाक विस्थापितों से मिलने पहुंचे CM गहलोत, निष्पक्ष जांच करवाने का दिया आश्वासन

चोरी किए गए माल की कीमत लगभग लाखों रुपए बताई जा रही है. वहीं उक्त मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इंडस्ट्रियल एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू कर दिया है. जिसमें चोरों को ताले तोड़ते और मालगाड़ी में डाल कर ले जाते हुए कुछ फुटेज नजर आए हैं. जिनके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है. चोरी की वारदात के समय लगभग 3 से 4 लोग शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.