ETV Bharat / city

interaction with women in Ajmer: प्रदेश में पहले महिला बैंक की होगी स्थापना, इस टर्म में 10 लाख ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने का लक्ष्य - रमेश मीणा

author img

By

Published : May 20, 2022, 6:48 PM IST

Updated : May 20, 2022, 7:29 PM IST

interaction with women in Ajmer
स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के साथ हुआ संवाद कार्यक्रम

अजमेर में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद ( राजीविका ) के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी जिले की हजारों महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम शुक्रवार को चंद्रवरदाई स्टेडियम में हुआ. इस दौरान समूह से जुड़ी महिलाओं ने अन्य महिलाओं को राजीविका से जुड़ने के लिए प्रेरित (interaction with women of women self help group) किया.

अजमेर. जिले के चंद्रवरदाई स्टेडियम में शुक्रवार को राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद ( राजीविका ) के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हजारों महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम में ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने शिरकत की. कार्यक्रम में राजीविका के माध्यम से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने अपना (interaction with women of women self help group ) अनुभव साझा करते हुए अन्य महिलाओं को राजीविका से जुड़ने के लिए प्रेरित किया.

मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने कहा कि अजमेर में बड़ी संख्या में स्वयं सहायता महिला समूह हैं. इसको देख कर लगता है कि, महात्मा गांधी का स्वराज का सपना धीरे-धीरे साकार हो रहा है. महात्मा गांधी का सपना था कि गांव में रहने वाले लोगों की अपनी सरकार हो और वह स्वतंत्र होकर अपने फैसले ले सकें. उन्होंने कहा कि राज्य विकास से जुड़ी महिलाएं आत्मनिर्भर (women self help group ) भी बन रही है.

पढ़ें. ग्रामीणों ने अपनी मूलभूत समस्याओं को लेकर विधायक से लगाई गुहार, जल्द निस्तारण करने के निर्देश

राजीविका के माध्यम से महिलाएं बने सशक्तः मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने कहा कि सरकार चाहती है कि महिलाओं की आय बढ़े. स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हर महिलाओं की आय 10 हजार रुपए तक हो. मीणा ने कहा कि राजीविका की शुरुआत तत्कालीन कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बांसवाड़ा में की थी. वहीं सीएम गहलोत चाहते हैं कि राजीविका के माध्यम से महिलाएं सशक्त और आत्म निर्भर बनें जिससे प्रदेश भी आगे बढ़ेगा और महिला साक्षरता में भी इजाफा होगा.

प्रदेश में पहले महिला बैंक की होगी स्थापना

प्रदेश में महिला बैंक की स्थापनाः मीणा ने बताया कि सरकार ने तय किया है कि राजस्थान में महिला बैंक स्थापित हो. सीएम गहलोत ने महिला बैंक के लिए 50 करोड़ की व्यवस्था की है. साथ ही रिवाल्विंग फंड और कम्युनिटी फंड के अलावा अन्य बैंकों के सहयोग से 900 करोड़ रुपए भी संग्रह किए जाएंगे. इस राशि का उपयोग स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को लोन देने में किया जाएगा.

वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार महिलाएं चुने व्यवसायः मंत्री मीणा ने कहा कि हर जिले की अपनी परिस्थितियां और खूबियां होती हैं. इसके अनुसार ही स्थानीय स्वयं समूह से जुड़ी महिलाएं राजीविका के माध्यम से लोन लें और अपना व्यवसाय शुरू करें. जिन महिलाओं का व्यवसाय नहीं चल रहा है वह मार्केट की डिमांड के अनुसार अपना व्यवसाय बदलें. मंत्री मीणा ने महिलाओं को ऑर्गेनिक खेती करने के लिए भी कहा. उन्होंने कहा कि आईटी के माध्यम से खाद्य सुरक्षा योजना के सोशल ऑडिट के कामों में भी राजीविका से जुड़ी महिलाओं को जोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि पंचायत समितियों में कैंटीन का कार्य भी महिलाओं को दिया जाएगा. इस टर्म में 10 लाख गरीब महिलाओं को राजीविका मिशन से जोड़ने का लक्ष्य है.

विधायक घोघरा को लेकर यह बोलेः विधायक गणेश घोघरा के इस्तीफे के सवाल पर मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने कहा कि यह परिवार की बात है. अधिकारियों की लापरवाही रही है और इस मामले को दिखवाया जा रहा है. विधायक रामनारायण मीणा के बयान पर कन्नी काटते हुए मीणा ने कहा कि रामनारायण मीणा काफी सीनियर हैं. इस पर वह कुछ कह नहीं सकते.

महिलाएं परिवार को संबल भी प्रदान कर सकती हैंः राजीविका मिशन की निदेशक मंजू राजपाल ने कहा कि राजस्थान में ढाई लाख स्वयं सहायता समूह हैं, जो महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेलंगना के बाद देश मे दूसरा बैंक राजस्थान में खुलने जा रहा है. कार्यक्रम में शामिल मसूदा से विधायक राकेश पारीक ने जिले में सहायता समूह (women self help group) से जुड़ी महिलाओं को पूरा सहयोग देने का आश्वासन देते हुए कहा अगर कि महिलाएं घर संभाल सकती है, तो वह सशक्त होकर परिवार को संबल भी प्रदान कर सकती हैं.

Last Updated :May 20, 2022, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.