ETV Bharat / city

Dispute over scratch on car in Ajmer : कार पर आए स्क्रैच को लेकर दो पक्ष भिड़े, राजीनामा करने मिले तो कर दी फायरिंग

author img

By

Published : May 16, 2022, 1:08 PM IST

Updated : May 16, 2022, 1:22 PM IST

Dispute over scratch on car in Ajmer
कार पर आए स्क्रैच को लेकर दो पक्ष भिड़े

अजमेर में कार में स्क्रैच आने की वजह से दो पक्षों के बीच विवाद हो (Dispute over scratch on car in Ajmer) गया. बात राजीनामे पर आई तो अरोपियों ने पीड़ित को कट्टा दिखा कर फायरिंग कर दी. मामले की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शरू की.

अजमेर. कार पर स्क्रैच आने पर रविवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हो (Dispute over scratch on car in Ajmer) गई. मामला जब राजीनामे पर पंहुचा तो एक पक्ष के लोगों ने देसी कट्टे से फायरिंग कर दहशत फैला दी. गनीमत रही कि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ. इस घटना के बाद से बस स्टैंड के आसपास के इलाकों में अफरातफरी का माहौल बन गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

यशोवर्धन शैली ने सिविल लाइंस थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. शैली ने रिपोर्ट में बताया कि फाई सागर रोड स्थित हनुमान नगर में उसका ससुराल है. उसने बताया कि 14 मई को रात पड़ोसी युवक सोनू यादव और बिट्टू यादव ने कार पर स्क्रैच लगने की बात पर उसकी सास सुधा जैन और साले रितेश पाटनी के साथ मारपीट की थी. मारपीट में सास और साले को चोट आई थीं. इस घटना को लेकर सास और साली की ओर से गंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया था.

पढ़ें. Firing in Dholpur : दिनदहाड़े अदालत परिसर में फायरिंग, बीच-बचाव करने आए व्यक्ति के मुंह को चीरती हुई निकली गोली...

आरोपियों ने की फायरिंग- शैली ने बताया कि 15 मई को सोनू यादव और बिट्टू यादव ने उन्हें फिर धमकाया. बाद में दोनों आरोपियों ने अपने दोस्तों से मैसेज करवाया कि पड़ोसियों से लड़ने में कोई फायदा नहीं है, मिल कर राजीनामा कर लेते हैं. यशोवर्धन जब अपने ससुराल वालों के साथ राजीनामा करने के लिए बस स्टैंड के पास पहुंचा तो सोनू और बिट्टू ने देखते ही देसी कट्टा तान दिया. उन्होंने डराने की नीयत से देसी कट्टे से दो बार फायर (Gun Firing at Bus stand Ajmer) किए और मौके से भाग गए. उसने बताया कि आरोपी सोनू और बिट्टू बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए थे.

आरोपी हुए माैके से फरार- वारदात के बाद दोनों आरोपी गाड़ी से जयपुर रोड की ओर भाग गए. पुलिस बस स्टैंड के आसपास लगे सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है. आरोपियों को पकड़ने के लिए जिलेभर में नाकाबंदी भी की. सिविल लाइन थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated :May 16, 2022, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.