ETV Bharat / city

5 दिन से पपला भूख हड़ताल पर, समझाने आया था...मिलने नहीं दिया : पिता मनोहर लाल

author img

By

Published : Sep 16, 2021, 6:16 PM IST

gangster papla hunger strike
भूख हड़ताल पर पपला गुर्जर !

कुख्यात गैंगस्टर विक्रम सिंह उर्फ पपला गुर्जर 5 दिन से हाई सिक्योरिटी जेल में भूख हड़ताल कर रहा है. पपला के पिता का आरोप है कि भूख हड़ताल कर रहे बेटे को समझाने के लिए वो आए थे, लेकिन उन्हें पपला से मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है. भूखे रहने से पपला की जान को खतरा है, लेकिन जेल अधीक्षक भी नहीं मिल रहे हैं. जेल प्रशासन के रवैया से परिजनों की चिंता बढ़ रही है.

अजमेर. हाई सिक्योरिटी जेल में कैद विक्रम सिंह गुर्जर उर्फ पपला के पिता मनोहर लाल गुर्जर ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मनोहर लाल गुर्जर का आरोप है कि पपला गुर्जर 5 दिन से जेल में भूख हड़ताल कर रहा है. उसने फोन पर भूख हड़ताल करने की बात कही थी. परिजन पपला के भूखे रहने से चिंतित हैं.

मनोहर लाल ने आगे कहा कि पपला को समझाने के लिए खैरोली से वह अजमेर आए हैं. हाई सिक्योरिटी जेल पहुंचने पर उन्हें पपला से नहीं मिलने दिया गया. कई घंटों तक जेल के बाहर बैठने के बाद भी जेल अधीक्षक नहीं मिले, जबकि वह पपला को समझाने आए थे कि भूखे रहने से कुछ नहीं होगा. मामला कोर्ट में चल रहा है, वहां से निर्णय हो जाएगा.

पपला के पिता का बड़ा आरोप...

पिता मनोहर लाल गुर्जर का कहना है कि पपला ने उन्हें बताया था कि हरियाणा के बदमाश चीकू, बलजीत यादव, हरियाणा पुलिस में सिपाही सुरेंद्र और जेलर संजय चौहान से उसे जान से खतरा है. उन्होंने कहा कि वह केवल पपला से मिलकर उसे समझाने आए हैं, ताकि वह जेल में भूख हड़ताल न करे. उसके भूखे रहने से परिजनों को भी तकलीफ होती है. उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन से पपला के स्वास्थ को देखते हुए मिलने की इजाजत मांगी है.

पढ़ें : राजस्थान : पुलिस मुख्यालय बना रहा प्रदेश के तमाम सर्किल ऑफिसर का रिपोर्ट कार्ड...

जानकारी के मुताबिक कुख्यात अपराधी विक्रम गुर्जर उर्फ पपला 15 फरवरी से अजमेर जेल में है. हाई सिक्योरिटी जेल में सख्त पाबंदियों को देखने के बाद पपला अन्य जेल में शिफ्ट करने की मांग कर रहा था. पपला जेल अधिकारियों पर जान से मारने का आरोप भी लगा चुका है. पपला गुर्जर पर कई हत्या, दुष्कर्म और मारपीट के मामले दर्ज हैं. 6 सितंबर 2019 को वह अपने कई साथियों के साथ बहरोड़ में पकड़ा गया था, लेकिन अगले ही दिन सुबह उसके साथी पपला को लॉकअप तोड़ कर भगा ले गए थे.

पपला को छुड़ाने के दौरान उसके साथी बदमाशों ने एके-47 से कई फायर भी किए थे. फरारी के बाद महाराष्ट्र के कोल्हापुर में गर्लफ्रेंड जिया के साथ वह 28 जनवरी को पकड़ा गया था. गर्लफ्रेंड जिया को भी अलवर पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में उसे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.