ETV Bharat / bharat

सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे घोषित, छात्राओं ने मारी बाजी, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी

author img

By

Published : Jul 30, 2021, 2:18 PM IST

Updated : Jul 30, 2021, 3:53 PM IST

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. वहीं इस वर्ष सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों से पास होने वाले बच्चों के प्रतिशत में काफी वृद्धि हुई है. परीक्षा परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in, www.cbseresults.nic.in या www.cbse.gov.in पर देखे जा सकते हैं.

cbse
cbse

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित किए. हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है और लड़कों की तुलना में उनके परिणाम 0.54 फीसदी अंतर से बेहतर रहे जबकि करीब 70,000 विद्यार्थियों ने 95 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए. वहीं इस वर्ष सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों से पास होने वाले बच्चों के प्रतिशत में काफी वृद्धि हुई है. इसके अंतर्गत इस साल यह 99.37 प्रतिशत दर्ज किया गया जो पिछले वर्ष के 88.8 प्रतिशत से लगभग 10 फीसदी अधिक है.

बता दें कि छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in, www.cbseresults.nic.in या www.cbse.gov.in पर जाकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. इसके अलावा परीक्षा परिणाम डिजी लॉकर पर भी अपलोड कर दिया जाएगा.

इस संबंध में बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'लड़कियों ने 0.54 फीसदी के अंतर से लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. इस साल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.37 फीसदी है. किसी प्रावीण्य सूची की घोषणा नहीं की जा रही है.' अधिकारी ने बताया, करीब 65,000 विद्यार्थियों के 12वीं कक्षा के परिणाम अब भी तैयार किए जा रहे हैं, इनकी घोषणा पांच अगस्त तक की जाएगी. कुल 70,004 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक और 1,50,152 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक हंक हासिल किए. इसके अलावा 6149 विद्यार्थी पूरक श्रेणी में हैं.

एएनआई का ट्वीट
एएनआई का ट्वीट

वहीं सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा है कि हमने एक योजना बनाई है जिसमें हम एक से अधिक परीक्षा आयोजित करेंगे. फलस्वरुप हम उन नंबरों के आधार पर भविष्य में किसी भी महामारी जैसी स्थिति के मामले में समय पर परीक्षा परिणाम देने में सक्षम होंगे.

यह भी पढ़ें-CBSE सहित पांच राज्यों के बोर्ड नतीजे आज, जानें कैसे देख पाएंगे परीक्षा के रिजल्ट

बोर्ड की परीक्षाएं कोविड-19 की दूसरी लहर के मद्देनजर इस साल रद्द कर दी गई थी और परिणाम बोर्ड द्वारा वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किए गए हैं. कक्षा 12 के छात्रों के अंकों के मूल्यांकन के लिए बोर्ड के 40:30:30 फॉर्मूले के अनुसार, छात्रों का मूल्यांकन उनकी कक्षा 12, कक्षा 11 और कक्षा 10 के अंकों के आधार पर किया गया है.

प्रत्येक विषय के थ्योरी अंकों की गणना इस वर्ष की शुरुआत में उनके स्कूलों द्वारा आयोजित विषय प्री-बोर्ड या मिड-टर्म परीक्षा में प्राप्त अंकों से 40% का उपयोग करके की जाएगी, उनके 11 वीं कक्षा की अंतिम परीक्षा के अंकों से 30% , और उनके कक्षा 10 के बोर्ड परीक्षा परिणाम से 30%. इसे वास्तविक अंकों में जोड़ा जाएगा जो उन्हें उस विषय के लिए कक्षा 12 के आंतरिक मूल्यांकन और प्रायोगिक परीक्षा में मिले थे.

जो छात्र मूल्यांकन के तरीके या उनके द्वारा प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें बोर्ड द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी 'जब परीक्षा आयोजित करने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हों'. वहीं कक्षा 10 के लिए, सीबीएसई ने अंतिम परीक्षा के बिना छात्रों के मूल्यांकन के लिए एक वैकल्पिक रणनीति अपनाई है. वैकल्पिक सीबीएसई मूल्यांकन रणनीति के अनुसार, जबकि प्रत्येक विषय के लिए 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिए होंगे, 80 अंकों की गणना पूरे वर्ष विभिन्न परीक्षणों या परीक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर की जाएगी.

Last Updated :Jul 30, 2021, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.