विदिशा में हुआ 35 फिट के रावण का दहन, बारिश ने किरकिरा किया आनंद

By

Published : Oct 5, 2022, 10:11 PM IST

thumbnail

विदिशा। जिल में लगभग 60 से अधिक वर्षों से विजयादशमी चल समारोह जो किले के अंदर चोपड़ा से निकलकर भगवान श्री राम, लक्ष्मण जी और हनुमानजी के साथ विदिशा शहर के मुख्य मार्गों से निकलकर जैन कालेज मैदान पहुंचता है. जहां आज रावण दहन किया गया. विदिशा कलेक्टर, एसपी ने पात्र बने भगवान श्री राम, लक्ष्मण की पूजा अर्चना कर आरती उतारी. इसके बाद भगवान राम ने बाण मारकर 35 फिट ऊंचे रावण का रिमझिम बारिश के बीच दहन किया. यही वजह रही कि यहां 10 हजार की संख्या में लोगों की जो मौजूदगी रहती थी, वह थोड़ी सी कम रही. dussehra 2022, dussehra celebration in vidisha, ravan effigy burnt in vidisha

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.