Bhopal Pipe Line: राजधानी में फिर गहरा सकता है जल संकट, कोलार मेन पाइप लाइन फूटी, लाखों लीटर पानी बहा

By

Published : Jul 3, 2022, 4:43 PM IST

thumbnail

भोपाल। राजधानी में एक बार फिर जल संकट गहरा सकता है. भोपाल में पानी सप्लाई करने के लिए कोलार डैम से आने वाली पाइपलाइन भोपाल के कोलार चौराहे पर फूट गई. जिसके चलते पानी फव्वारे के रूप में हवा में उछलता दिखाई दे रहा है, जिस कारण वहां ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक डाइवर्ट कराया है और नगर निगम के अधिकारियों को सूचना दी. आधे भोपाल को पानी सप्लाई करने वाली कोलार पाइप लाइन फूटने से शहरवासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि कुछ दिनों पहले ही नगर निगम ने इस पूरी लाइन को नए सिरे से डाला था, परंतु आज भोपाल के कोलार तिराहे पर विश्वेश्वरैया भवन के सामने फिर से यह पाइप लाइन फूट गई, जिसके कारण लाखों लीटर पीने का पानी सड़क पर बहता दिखा और फूटी पाइप लाइन को देखने वालों का हुजूम लग गया. जिस जगह पर यह पाइप लाइन फूटी है, उसके पास में ही इरिगेशन विभाग के मकान बने हुए हैं. पानी का बहाव बहुत तेज होने के चलते एहतियात के तौर पर इरिगेशन कॉलोनी के 2 ब्लॉकों को खाली कराया गया है. पाइपलाइन लगभग 30 किलोमीटर दूर से पानी लेकर भोपाल पहुंचती है, अतः इसको रोकने के लिए नगर निगम को भारी मशक्कत करनी पड़ेगी.

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.