सरपंच को 15 लाख तक भ्रष्टाचार की छूट! भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा बोले- 7 लाख खर्च करके वो जीतता है, फिर अगला चुनाव भी लड़ना है

By

Published : Dec 27, 2021, 8:02 PM IST

thumbnail

रीवा। भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चित हो रहा है.(rewa sansad janardhan mishra corruption bayan ) वीडियो में सांसद ने भ्रष्टाचार की अजब गजब परिभाषा गढ़ी है. उन्होंने भरी सभा में कहा कि सरपंचों द्वारा किए गए 15 लाख रुपए तक के भ्रष्टाचार पर उन्हें माफ कर देना चाहिए, क्योंकि इससे ज्यादा खर्चा तो उनका चुनाव में हो जाता है. जब जनार्दन मिश्रा ऐसा कह रहे थे, (janardan mishra sarpanch corruption video viral)लोग खूब ठहाके लगा रहे थे. उन्होंने कहा कि अगर सरपंच 15 लाख रुपए तक का करप्शन करता है तो उसकी शिकायत मत करना. 7 लाख रुपए तो वो चुनाव जीतने में लगा देता है. फिर अगला चुनाव लड़ने में भी 7 लाख रुपए लगेंगे. महंगाई के 1 लाख और लगा लो.(rewa bjp sansad janardan mishra corruption new definition) इस तरह 15 लाख अगर वो खाता है, तो इसमें गलत कुछ भी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.