सीएम के दौरे से पहले किसानों ने खोला मोर्चा, रैली निकाल इलाके को सूखा ग्रस्त घोषित करने की मांग

By

Published : Aug 17, 2021, 6:20 PM IST

thumbnail

खरगोन। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिले का दौरा करने वाले हैं, इससे पहले ही किसानों ने रैली निकालकर जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है. इसके साथ ही एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. बता दें कि खरगोन जिले के बड़वाह विकासखण्ड के ग्राम रावेरखेड़ी में बाजीराव पेशवा की समाधि से सीएम शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करने वाले हैं, जिससे पहले किसानों ने यह रैली निकाली, भारतीय किसान संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश पाटीदार का कहना है कि जिले में अल्प वर्षा से सूखे जैसे हालात हो गए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट फसलों की तीन बार बोवनी के बाद भी अंकुरित नहीं होना और पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था नहीं है, लेकिन जिला प्रशासन में बैठे अधिकारी मूक दर्शक बने हैं, इसलिए उन्होंने रैली निकाली और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.