एमपी में किसकी सरकार..मतगणना से पहले किसके दर पर पहुंचे आत्मविश्वास से भरे सीएम शिवराज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 12:06 PM IST

thumbnail

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है. अब सबकी नजरें इसी पर टिकी हैं कि किसे बहुमत मिलता है, कांग्रेस को या बीजेपी को. इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को नरसिंहपुर जिले के हीरापुर आश्रम पहुंचे. जहां गुरु षठमुखानंद जी महाराज से उन्होंने आशीर्वाद लिया और अनुष्ठान में भाग लिया. बता दें कि शिवराज सिंह चौहान का परिवार सहित तीन महीने में लगातार तीसरी बार हीरापुर आए हैं. मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जनता ने अभूतपूर्व आशीर्वाद, स्नेह और प्रेम दिया है. हर वर्ग का आशीर्वाद मिला है. लाड़ली बहनों का रिकॉर्डतोड़ आशीर्वाद मिला है. सरकार बनने के बाद लाड़ली बहनों से लखपति बहन बनाने का काम शुरू करना है. किसानों के संकट को दूर करने में लगा हूं. हम 3 दिसंबर के बाद क्या करेंगे, उसकी तैयारी में लगे हुए हैं. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.