Rewa Bribe Case दूसरी बार लोकायुक्त के शिकंजे में फंसा भ्रष्ट पटवारी, 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

By

Published : Nov 23, 2022, 7:05 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

thumbnail

रीवा। रतहरा हल्का के पटवारी को बुधवार को लोकायुक्त पुलिस ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, रिश्वतखोर पटवारी धीरज पांडे के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि जमीन की लिखा पढ़ी के नाम पर पटवारी, शिकायतकर्ता प्रॉपर्टी डीलर अनुराग मिश्रा से डेढ़ लाख रुपए पहले ही ले चुका है, अब तहसीलदार के नाम से दोबारा पटवारी ने 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की. जिसकी शिकायक फरियादी ने लोकायुक्त पुलिस से की थी. जानकारी के अनुसार, पटवारी धीरज पांडे जमीन के काम को लेकर लगातार फरियादी अनुराग मिश्रा को परेशान कर रहा था, जिसकी वजह से फरियादी ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत कर आरोपी रिश्वतखोर पटवारी को ट्रेप करवाया. बता दें कि पटवारी धीरज पांडे लगातार जमीन के कामों को लेकर लोगों को परेशान करता रहता है, जिसकी कई बार शिकायतें लोकायुक्त सहित अन्य विभागों में पहुंची हैं, वर्ष 2013 में भी पटवारी धीरज पांडे को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच था.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.