यहां हुआ चमत्कार! वोटरों के साथ गणेश जी भी पहुंचे मतदान करने.. जानें पूरा मामला
बुरहानपुर। शुक्रवार को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है, सुबह से मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने मिल रहा है. बुरहानपुर के इंदिरा कॉलोनी स्थित आशा निकेतन स्कूल में मतदान केंद्र क्रमांक 222 और 227 से अनोखी तस्वीर सामने आई है, यहां मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सिंधी बस्ती निवासी टोपन दास वाधवानी ने भगवान श्रीगणेश जी के वेशभूषा में हाथ में मतदान जागरूकता के स्लोगन लेकर वोट करने के लिए पहुंचे. मीडिया से चर्चा के उन्होंने बताया कि "गणेशजी का रूप धारण कर कर वोट डालने का मकसद इतना ही है कि सोच समझकर वोट दें, किसी के बहकावे में ना आए." गणेश जी का यह रूप देखकर मतदान करने आए मतदाता भी आकर्षित हुए और देखते ही देखते मतदाताओं की भीड़ जमा हो गई, इस दौरान तोपन दास वाधवानी ने अपना मतदान कर मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान व निष्पक्ष रूप से मतदान करने की लिए अपील की.