उज्जैन में सीएम के स्वागत में आतिशबाजी, कई जगह उठीं लपटें, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 17, 2023, 7:40 PM IST

thumbnail

उज्जैन। डॉ मोहन यादव सीएम बनने के बाद पहली बार शनिवार को उज्जैन पहुंचे. यहां उनके स्वागत में जमकर आतिशबाजी की गई. इस आतिशबाजी से कई जगह आग लग गई और हादसा होते होते बचे. मुख्यमंत्री बनने के बाद जनता का आभार करने के लिए  यहां विशाल रैली निकाली गई. रैली के टावर के पास पहुंचने पर उनके समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की. रैली के आगे जाने के बाद टावर की दूसरी मंजिल पर स्थित आबकारी विभाग के ऑफिस में आग लग गई. हालांकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. माधव नगर टीआई योगेंद्र सिंह यादव ने बताया कि आबकारी कार्यालय में जब्त की गई शराब और दस्तावेज रखे रहते हैं. जिस पर पटाखे से निकली चिंगारी गिर गई होगी जिसने कुछ देर बाद आग का रूप धारण कर लिया. यह हादसा रैली निकलने के बाद हुआ जिसके कारण कोई जनहानि नहीं हुई. कुछ देर बाद रैली गोपाल मंदिर के छोटा सराफा से गुजरी. थोड़ी देर बात यहां स्थित बंसल हैंडलूम के तीसरे माले पर अचानक आग की लपटें निकलने लगीं. आग तेजी से फैल चुकी थी लेकिन मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने यहां भी जल्दी ही आग पर काबू पा लिया. दोनों जगह कोई जनहानि नहीं हुई और आग पर काबू पा लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.