Burhanpur BJP Rebellion: BJP से टिकट नहीं मिलने पर बागी हुए दिग्गज नेता स्व.नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 1:10 PM IST

thumbnail

बुरहानपुर। विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व सांसद स्व.नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह अब बागी हो गए हैं. सोमवार को उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के लिए नामांकन फार्म खरीदा. इसके बाद चापोरा गांव में सार्वजनिक नवदुर्गा मंडल समिति के पंडाल में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. उन्होंने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी साझा की है. इस दौरान जनता से चुनाव जिताने की अपील की है. विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन फार्म जमा करने की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू हो गई है. इस बीच 16 लोगों ने नामांकन फार्म खरीदे हैं. इन 16 लोगों में कांग्रेस से ठाकुर सुरेंद्र सिंह की बेटी लयश्री ठाकुर और कांग्रेस नेता डॉ. फरीद काजी, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हर्षवर्धन सिंह चौहान, एआइएमआइएम से पूर्व सिविल सर्जन डॉ शकिल अहमद खान सहित अन्य लोग शामिल हैं. अब तक बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र से किसी प्रत्याशी ने नामांकन फार्म जमा नहीं कराया है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.