MP में 2003 से पहले गायब थीं सड़कें, सिंधिया बोले, PM और CM के नेतृत्व में बिछा सड़कों का जाल

By

Published : Nov 4, 2022, 5:57 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

thumbnail

मुरैना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को मुरैना में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह के घर शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे. यहां पर उन्होंने पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह की नातिन श्रद्धा को आशीर्वाद दिया. बाद में पत्रकारों से चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश की खराब सड़कों को लेकर कहा कि "साल 2003 से पहले मध्य प्रदेश में सड़कें पूरी तरह गायब थीं. पिछले 19 वर्षों में सड़कों का जो मकड़ का जाल बिछाया गया है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि प्रदेश सरकार लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है." सिंधिया ने कहा कि "प्रदेश में नये हाइवे, गांव-गांव तक सड़कें बिछई गई हैं. प्रधानमंत्री और शिवराज सिंह जी के नेतृत्व में पूर्ण बदलाव सड़कों के क्षेत्र में आया है और आने वाले दिनों में प्रदेश के कोने-कोने तक सड़कें पहुंचाने का संकल्प जो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिया है उसको लेकर हम सब मिलकर काम कर रहे हैं." (Roads were missing in MP before 2003)(Jyotiraditya Scindia)

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.