ETV Bharat / state

Vidisha Rai Dance Video: पीएम प्रोग्राम के लाइव प्रसारण के बाद लगे ठुमके, सरकारी स्कूल में हुए राई नृत्य का वीडियो वायरल

author img

By

Published : Oct 14, 2022, 2:21 PM IST

विदिशा जिले में एक स्कूल में हो रहे राई नृत्य का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो शमशाबाद के पीपलखेड़ा स्कूल का बताया जा रहा है. बताया गया कि, जिस दिन प्रधानमंत्री द्वारा महाकाल कॉरिडोर का शुभारंभ किया जा रहा था उस दिन लाइव प्रसारण की परमिशन लेकर यहां विद्यालय परिसर में राई नृत्य और फूहड़ नृत्य का प्रदर्शन किया गया. जिसके वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें अश्लील फिल्मी गीतों पर फूहड़ नृत्य किया जा रहा है. (Vidisha PM program Live broadcast) (Vidisha danced after live broadcast)(Rai dance in Vidisha Government School) (vidisha rai dance video viral)(Vidisha Government School Rai dance) (Vidisha Rai dance video viral)

Vidisha Rai Dance Video
विदिशा राई नृत्य का वीडियो वायरल

विदिशा। महाकाल कॉरिडोर के पहले चरण का लोकार्पण समारोह का सीधा प्रसारण विदिशा में किया गया. इस दौरान स्थानीय विधायक, पार्टी पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र के लोगों ने बड़ी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा. वहीं दूसरी ओर यहां शमशाबाद विधानसभा के ग्राम पीपलखेड़ा में सरकारी स्कूल में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने की मंजूरी लेकर शाम को कार्यक्रम का प्रसारण होने के बाद यहां राई नृत्य की प्रस्तुति दी गई. बाहर से आई नृत्यांगनाओं ने यहां नृत्य प्रस्तुत किया. जिसमें कई फूहड़ नृत्य भी देखने को मिले.(Vidisha PM program Live broadcast) (Vidisha danced after live broadcast)(Rai dance in Vidisha Government School) (vidisha rai dance video viral)(Vidisha Government School Rai dance) (Vidisha Rai dance video viral)

विदिशा राई नृत्य का वीडियो वायरल

पीएम प्रोग्राम के लाइव प्रसारण की मजूंरी: इस पूरे मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि, "हमारे पास पीएम का लाइव प्रसारण के लिए मंजूरी के लिए लोग आए थे. ऐसे कार्यों में परमिशन की जरूरत नहीं रहती. ऐसे कार्यक्रम जब भी होंगे स्कूल परिसर दिया जाता है, लेकिन हमें पता लगा है कि कुछ राई नृत्य भी हुए हैं.

Ujjain Shri Mahakal Lok जाने वाले श्रद्धालु हो जाएं सावधान, अगर इन बातों पर ध्यान नहीं दिया तो होगी परेशानी

जांच के बाद होगी कार्रवाई: सरकारी स्कूल में इस प्रकार के फूहड़ नृत्य के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि, हमसे सरकारी स्कूल परिसर लाइव प्रसारण के लिए मांगा गया था. अगर इस प्रकार का कोई नृत्य हुआ है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि आयोजकों द्वारा राई नृत्य करवा कर भीड़ बढ़ाने की कोशिश की जाने की भी बात सामने आ रही है.(Vidisha PM program Live broadcast) (Vidisha danced after live broadcast)(Rai dance in Vidisha Government School) (vidisha rai dance video viral)(Vidisha Government School Rai dance) (Vidisha Rai dance video viral)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.