ETV Bharat / state

Vidisha Suicide Case: छेड़छाड़ से तंग आकर नाबालिग के सुसाइड मामले में बाल संरक्षण आयोग सख्त, पुलिस कार्रवाई पर नाराजगी

author img

By

Published : Aug 4, 2023, 3:16 PM IST

विदिशा जिले के लटेरी में छेड़छाड़ से तंग आकर नाबालिग छात्रा द्वारा की गई आत्महत्या के मामले को बाल संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने लटेरी पहुंचकर पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जाहिर किया.

Vidisha Suicide Case
छेड़छाड़ से तंग आकर नाबालिग के सुसाइड मामले में बाल संरक्षण आयोग सख्त

छेड़छाड़ से तंग आकर नाबालिग के सुसाइड मामले में बाल संरक्षण आयोग सख्त

विदिशा। लटेरी में बीते दिनों छेड़छाड़ से परेशान होकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी. बाल संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने गुरुवार को लटेरी पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है. साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. प्रियंक कानूनगो ने मीडिया को बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा बताया गया कि उनकी जमीन पर आरोपियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया है.

जिला प्रशासन पर भी नाराजगी जताई : बाल संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरोपियों पर 24 घंटे में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस की कार्रवाई को लेकर बाल संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने पुलिस सहित जिला प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया. पुलिस की एफआईआर को उन्होंने कमजोर बताया. नाबालिग की आत्महत्या के मामले में उन्होंने पॉक्सो एक्ट का उल्लंघन बताया है. पुलिस ने पॉक्सो के तहत मामला दर्ज नहीं किया, जिसे आयोग ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया. पुलिस द्वारा पॉक्सो की धाराएं नहीं लगाई जाना गंभीर लापरवाही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

लोगों ने किया था चक्काजाम : आयोग के अध्यक्ष ने इस मामले की जांच डीएसपी या उससे उच्च स्तर के अधिकारियों से कराने के निर्देश दिए हैं. जिससे मामले की जांच प्रभावित न हो सके. पीड़ित परिवार की जमीन पर आरोपी और उसके परिजनों ने कब्जा किया है, उसे तत्काल हटवाया जाए. बता दें कि बीते दिनों लटेरी में आमिर नाम के लड़के से परेशान होकर एक नाबालिग ने आत्महत्या कर ली थी. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए लोगों ने चक्काजाम किया था. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल 6 लोगों पर भी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.