ETV Bharat / state

Kobra Found in Vidisha स्कूल में फन फैलाए बैठा था किंग कोबरा, मचा हडकंप, इस तरह से काबू में आया सांप

author img

By

Published : Aug 14, 2022, 9:19 AM IST

विदिशा जेले के घाट पिपरिया में सरकारी स्कूल में कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंचे सर्पमित्र सानू रैकवार ने मशक्कत के बाद कोबरा का रेस्क्यू किया. जिसके बाद स्कूल में मौजूद लोगों ने चैन की सांस ली. Kobra Found in Vidisha, Sarpamitra Rescue Kobra in Vidisha)

Kobra Found in Vidisha
स्कूल में निकला 6 फीट लंबा कोबरा

विदिशा। बारिश के साथ ही विदिशा जिले में सांप निकलने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. जिले के घाट पिपरिया के शासकीय प्राथमिक शाला में सांप घुस गया. टीचर ने जब गेट खोला तो 6 फीट लंबा इंडियन स्पेक्टाकल्ड कोबरा को बैठे देखकर उनके होश उड़ गए. कोबरा लगभग 4 घंटे तक वहां बैठा रहा. टीचर ने सर्पमित्र सानू रैकवार को सूचना दी.

स्कूल में निकला 6 फीट लंबा कोबरा

Betul Python Snake: मिला इतना भारी-भरकम अजगर कि 2 लोगों को उठाना पड़ा भारी, लंबाई सुनकर दंग रह जाएंगे

सर्पमित्र को डसने की कोशिश: सर्पमित्र सानू रैकवार ने मौके पर पहुंचकर कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यू किया. कोबरा सांप इतना खतरनाक था कि सांप पकड़ने वाले को बार-बार डसने की कोशिश कर रहा था. लेकिन लंबे समय से इस कार्य को कर रहे सानू रैकवार भी कहां पीछे रहने वाले थे आखिरकार उसको पकड़ ही लिया.
(Kobra Found in Vidisha) (Kobra found in Vidisha School) (Sarpamitra Rescued Kobra)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.