ETV Bharat / state

महिला SDM स्कूटी से घूम-घूम कर बाजार में बंद करा रहीं दुकानें

author img

By

Published : May 21, 2021, 12:33 PM IST

Updated : May 21, 2021, 1:34 PM IST

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. ऐसे में सिरोज तहसील की एसडीएम भी लोगों को समझाने और जो नहीं समझते हैं, उनपर कार्रवाई करने में जुटी हुई हैं.

sdm anjali shah
एसडीएम अंजली शाह

विदिशा। कोरोना लॉकडाउन के बीच व्यापारी दुकान खोलने से बाज नहीं आ रहे. एसडीएम अंजलि शाह ने ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए गाड़ी छोड़कर स्कूटी का सहारा लिया है. ताजा मामले में एसडीएम एक गली में ग्राहक बनकर घुसती हैं, बाहर शटर का ताला लगाकर ग्राहक के इंतजार में बैठे व्यापारी को इससे पहले कि कोई भनक लगे एसडीएम अंजली शाह ने उनपर चालानी कार्रवाई कर दी.

एसडीएम अंजली शाह

एसडीएम ने की दुकानों पर चालानी कार्रवाई
कोरोना काल में एसडीएम अंजली शाह का एक अलग ही रूप देखने को मिला है.सलवार कुर्ती पहने स्कूटी पर सवार एक महिला मोहल्ले की सकरी गलियों में स्कूटी से घुसती हैं. वहीं, शटर का ताला बंद करके बाहर व्यापार करने बैठे व्यापारी उन्हें महिला ग्राहक समझते हैं और पूछते हैं मैडम आपको क्या चाहिए, तब साधारण सी दिखने वाली एसडीएम महिला कहती हैं मुझे कुछ नहीं चाहिए मुझे आपका चालान बनाना है. इतना सुनते ही व्यापारियों के होश फाख्ता हो जाते हैं. इस बीच कुछ ही देर में अन्य अधिकारी गली के अंदर आते हैं और अपनी कार्यवाही में लग जाते हैं.


सड़क पर संक्रमण की भीड़, Total lock down से लोगों में अफरा तफरी

लोगों में जागरूकता की कमी-एसडीएम
अंजली शाह ने बताया कि, 'यहां सिरोंज में बहुत सकरी गलियां हैं उनके अंदर मार्केट बना हुआ है. यहां के व्यापारी दुकान खोल लेते हैं. मैंने सोचा कि इसके अंदर पैदल जाना मुश्किल है तो मैं खुद स्कूटी चलाकर अंदर आई हूं और यहां दुकाने खुली पाई गईं, जिन पर कार्रवाई की है. उन्होंने कहा, एक बात जरूर है यहां की जनता में जागरूकता की कमी है.'

Last Updated : May 21, 2021, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.