ETV Bharat / state

विदिशा में कांग्रेस प्रत्याशियों ने किया EVM का निरीक्षण, शंशाक भार्गव ने CM पर गड़बड़ी करने की जताई आशंका

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 9:38 PM IST

MP Election 2023
कांग्रेस प्रत्याशियों ने किया ईवीएम का निरीक्षण

विदिशा जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सोमवार को जाफर खेड़ी पहुंचे. यहां उन्होंने स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम की सुरक्षा का जायजा लिया. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी शंशाक भार्गव ने सीएम पर कई आरोप भी लगाए.

कांग्रेस प्रत्याशियों ने किया ईवीएम का निरीक्षण

विदिशा। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के बाद एमपी में अब ईवीएम की सुरक्षा को लेकर खबरें आ रही है. निर्वाचन आयोग द्वारा कड़ी सुरक्षा में ईवीएम रखी होने के बाद भी राजनीतिक दल के प्रत्याशी और कार्यकर्ता अपने स्तर पर भी निगरानी कर रहे हैं. वहीं कई जगहों पर प्रत्याशियों को ईवीएम के साथ छेड़छाड़ होने का भी डर है. इसी क्रम में विदिशा में जिले के पांचों कांग्रेस प्रत्याशियों ने जाफर खेड़ी पहुंचकर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया.

कांग्रेस प्रत्याशी का सीएम पर आरोप: इस दौरान विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विदिशा में कुछ साल पहले सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली ट्रेजरी में लूट होने के बाद अब तक उसका खुलासा नहीं हुआ है. इसके अलावा उन्होंने गणेश मंदिर में हुई हुई लूट और सीएम के वेयरहाउस में हुई चोरी की घटनाओं का भी खुलासा नहीं होने पर सवाल खड़ा किया है. कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक ने आशंका व्यक्त की है कि इस सब के पीछे खुद सीएम हो सकते हैं. इसीलिए जाफर खेड़ी में बनाए गए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए वह अपनी तरफ से भी सुरक्षा गार्ड यहां तैनात कर रहे हैं.

यहां पढ़ें...

पांचों सीट के कांग्रेस प्रत्याशी पहुंचे जायजा लेने: हालांकि यह सब के बाद उन्होंने कलेक्टर और एसपी पर अपना विश्वास जताया है कि वह सुरक्षा में सेंध नहीं लगने देंगे. बता दें कि विदिशा विधायक शशांक भार्गव के अलावा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश कटारे और जिले की पांचों विधानसभाओं के कांग्रेस प्रत्याशी आज जाफरखेड़ी पहुंचे. यहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं विधायक ने वैलेट पेपर की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए. ग्वालियर क्षेत्र में एक स्थान पर डाक मत पत्र की लूट होने का जिक्र करते हुए उनकी सुरक्षा भी कड़ी करने की मांग की है. वहीं 14 किलोमीटर दूर बनाए गए इस महाविद्यालय को लेकर भी विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने कई सवाल खड़े किए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.