ETV Bharat / state

संडे लॉकडाउन का विदिशा में दिखा असर, अधिकारी रहे अलर्ट

author img

By

Published : Jul 19, 2020, 7:06 PM IST

लगातार बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या के चलते विदिशा में रविवार को दिन भर लॉकडाउन रहा. लॉकडाउन के चलते शहर के सभी चौराहों और प्रमुख स्थानों पर पुलिस मौजूद रही. वहीं लॉकडाउन में दूध, मेडिकल जैसी जरूरी दुकानों को खोलने की अनुमति मिली थी.

Lockdown effect in Vidisha
लॉकडाउन का विदिशा में दिखा असर

विदिशा। प्रदेश सहित जिले में लगातार बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या के चलते रविवार को दिन भर लॉकडाउन का असर देखा गया. मुख्य बाजार सड़कों, चौराहे, गली मोहल्लों पर दिन भर सन्नाटा पसरा रहा. जिले में जगह-जगह पर पुलिस तैनात रही दिन भर जिले में अधिकारी मॉनिटरिंग करते रहे. शहर की सीमाओं पर नायब तहसीलदारों की ड्यूटी लगाई गई. सुबह से ही सभी दुकानें पूरी तरह बंद रहीं दिन भर दुकानें नहीं खुलीं. शहर भर में एमरजेंसी दुकानों को ही छूट दी गई थी, जिसमें मेडिकल स्टोर, दूध कॉर्नर, निजी अस्पताल दिन भर खुले रहे.

जिले में सबसे व्यस्त रहने वाला तिलक चौक पर पुलिसकर्मी तैनात रहे. बिना वजह घर से बाहर घूमने वालों को पुलिस की ओर से कार्रवाई भी की गई, साथ ही जो बिना मास्क के सड़कों पर घूमते नजर आये उन लोगों के चालान भी काटे गए. दूसरी ओर ईदगाह चौराहे पर जिला अस्पताल होने की वजह से थोड़ी चहल-पहल नजर आई है. शहर को दूसरे जिलों से जोड़ने वाली सीमाओं पर दिन भर चेकिंग चलती रही, आने-जाने वालों की स्क्रीनिंग की गई, साथ ही लोगों के नाम नंबर भी दर्ज कराए गए.

शहर में तमाम बाजार बंद होने के बाद शहर भर की शराब दुकानें खुली नजर आईं. शराब की दुकानों पर भी एक साथ भीड़ एकत्रित न हो इसके लिए पुलिस के जवान हर दुकान पर तैनात किए गए, हालांकि शराब दुकानों पर एक दो ग्राहक ही नजर आये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.