ETV Bharat / state

विदिशा: कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा

author img

By

Published : Jun 26, 2020, 5:03 PM IST

कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने महिला केंद्रीय मंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. जिसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधायक के दफ्तर में तोड़ फोड़ की और उनखे खिलाफ विरोध कर माफी मांगने की बात कही है.

BJP workers protest against Congress MLA Shashank Bhargava
कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दियाधरना

विदिशा। कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव के केंद्रीय महिला मंत्री पर दिए गए बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल शशांक भार्गव ने केंद्रीय महिला मंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी थी. जिसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने देर रात शशांक भार्गव के दफ्तर में तोड़ फोड़ कर मामला दर्ज करवाया. वहीं सुबह होते ही बीजेपी विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर आई, इसके साथ ही बीजेपी महिला मोर्चा ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ नीमताल चौराहे पर धरना दिया.

इस धरने में जिले भर के बीजेपी विधायकों के साथ-साथ जिले भर की महिला बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. धरने के दौरान सभी भाजपाइयों ने विधायक शंशाक भार्गव के खिलाफ नारेबाजी की और मांफी मांगने की बात कही. साथ ही भाजपाइयों ने कहा की अगर विधायक ने माफी नहीं मांगी तो शंशाक भार्गव को सार्वजनिक कार्यक्रम का कभी हिस्सा नहीं बनने दिया जाएगा.

इतना ही नही बीजेपी ने खुले मंच से विधायक को चैलेंज करते हुए कहा, कि उनका जूतों से स्वागत किया जाएगा. इस बात पर सभी ने समर्थन दिया. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन ने शशांक भार्गव पर निशाना साधते हुए कहा की, वह विधायक जनता की सेवा के लिए नहीं बल्कि व्यापार करने के लिए बने हैं.

कुरवाई विधायक हरि सिंह ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भी इस मामले में घसीटते हुए कहा की, कांग्रेस भारतीय संस्कृति नहीं जानती है. राहुल गांधी भी इस संस्कृति को नहीं मानते इसलिए महिला का सम्मान नहीं कर सकते.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.