ETV Bharat / state

दिल्ली के तर्ज पर, मध्य प्रदेश मे बिजली बिलों के दर तय करने की मांग

author img

By

Published : Jun 22, 2021, 5:31 PM IST

Aam Aadmi Party workers Vidisha
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विदिशा

विदिशा जिले के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा और प्रदेश में बिजली बिल तथा निजी स्कूलों की फीस माफ करने की मांग की.

विदिशा। प्रदेश में बिजली बिल व निजी स्कूलों की फीस माफी को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट (collectorate) में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा है. उनका कहना है कि लॉकडाउन (lockdown) में लोगों के रोजगार छिन गए, लोग पैसे-पैसे को मोहताज हैं. ज्यादातर परिवारों पर आर्थिक संकट गहराया हुआ है, ऐसे में वो बिजली बिल तथा निजी स्कूलों की फीस जमा करने में असमर्थ हैं.

उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां बिजली उत्पन्न नहीं की जाती, बल्कि मध्य प्रदेश से खरीदी जाती है. उसके बावजूद वहां के लोगों को सस्ती बिजली दी जा रही है, जबकि यहां बिजली का उत्पादन होता है, फिर भी प्रदेश सरकार लगातार बिजली बिल में इजाफा कर रही है. साथ ही उन्होंने लॉकडाउन के दौरान आर्थिक परेशानी झेल रहे लोगों के बच्चों की निजी स्कूलों की फीस माफ करने की मांग भी की है.

मध्यप्रदेश भी दिल्ली सरकार की तर्ज पर दे वकीलों को सुरक्षा: कैबिनेट मंत्री

कलेक्ट्रेट पहुंचे आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी

आप जिलाध्यक्ष नवीन शर्मा कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर कुमार सानू देवरिया को सौंपा और बिजली बिलों (electricity bills) में लगातार बढ़ोत्तरी को कम करने की मांग की. साथ ही उनका कहना है कि दिल्ली की तर्ज पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह यहां भी 200 यूनिट बिजली फ्री तथा 400 यूनिट बिजली आधे दाम पर दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.