ETV Bharat / state

उमरिया पुलिस ने दिखाई दरियादिली, भूखे-प्यासे को करा रहे भोजन

author img

By

Published : May 5, 2021, 12:53 PM IST

उमरिया में पुलिस का मानवीय चेहरा सबके लिए खास बना हुआ है. वे जहां एक ओर दिन रात ड्यूटी कर रही है, वहीं दूसरी ओर झुग्गी-झोपड़ियों के लोगों तक खाना भी पहुंचा रही है और मास्क बांट रही है.

police distribute mask to protect from corona
कोरोना से बचाव के लिए पुलिस बांट रही है मास्क

उमरिया। कोरोना काल के इस दौर में कोरोना योद्धाओं का मानवता का रूप सामने आया है. महामारी को रोकने के लिए वैसे तो ये लोग अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं, लेकिन इसके बीच उनका मानवीय रूप भी देखने को मिल रहा है. पुलिस झुग्गी-झोपड़ियों तक पहुंचकर भूखे-प्यासे को खाना बांटने एवं मास्क पहनाने में लगी हुई है. संकट के इस घड़ी में कोरोना वालेन्टियर्स, समाज सेवी, पुलिस कर्मी, जरूरत मंद और असहाय लोगों की मदद के लिए निरंतर आगें बढ़कर कार्य कर रहे हैं.

कोरोना योद्धा का मानवीय चेहरा

कोरोना संकट की इस घड़ी में पुलिस का भी मानवीय चेहरा सामने आया है. इनके माध्यम से आजकल झुग्गी-झोपड़ियों में भूखे-प्यासे लोगों तक खाना पहुंचाया जा रहा है. पाली पुलिस आरक्षक दिलीप सिंह व आरक्षक धर्मेंद्र मिश्रा ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को खाने की पैकेट थाली पैक करके दे रहे हैं. इसके अलावा वे सड़क पर घूम रहे बिना मास्क वाले लोगों को मास्क भी बांट रहे हैं.

उमरिया एसडीओपी कार्यालय और पाली थाने को किया गया सैनिटाइज

कोराना से बचाव के अभियान का लोगों का समर्थन

जिला प्रशासन ने लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए अपील किया है. उसने बचाव के उपाय को बताते हुए लोगों को घर में अपने परिवार और वह खुद को सुरक्षित रखने की अपील की है . पुलिस के इस कार्य को नगरवासी बड़ी सराहना कर रहे हैं . अभियान पर नगर रक्षा समिति सदस्य हिमांशू तिवारी ,इनायत अहमद भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.