ETV Bharat / state

Ujjain Sant Sammelan बाबा महाकाल की नगरी में विराट संत सम्मेलन, CM शिवराज-योगी सहित देश-दुनिया के साधू संत होंगे शामिल

author img

By

Published : Dec 11, 2022, 4:04 PM IST

Updated : Dec 11, 2022, 4:35 PM IST

उज्जैन के चार धाम मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी शांति स्वरूपानंद (Peethadhishwar Swami Shanti Swaroopanand) के सानिध्य में विराट संत सम्मेलन 13 दिसंबर को भव्य शोभायात्रा के साथ प्रारंभ होगा. सम्मेलन की तैयारियों और शोभायात्रा के संदर्भ में रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. स्वामी स्वरूपानंद ने बताया कि 5 दिवसीय आयोजन में सीएम शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, संभवतः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, योग गुरु रामदेव बाबा और साध्वी ऋतंभरा सहित देश दुनिया के तमाम साधु-संतों आने वाले हैं.

Virat Sant Sammelan on 13 december
बाबा महाकाल की नगरी में विराट संत सम्मेलन

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल की नगरी में पांच दिवसीय विराट संत सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. इस दौरान रामकथा व रासलीला भी देखने को मिलेगी. आयोजन चार धाम मंदिर (Ujjain Char Dham Temple) के पीठाधीश्वर स्वामी शांति स्वरूपानंद जी महाराज के सानिध्य में होने जा रहा है. आयोजन से पहले रविवार को चार धाम मंदिर में उज्जैन के 13 अखाड़ों के साधु संतों व महामंडलेश्वरों के बीच एक बैठक हुई, जिसमें 13 दिसंबर को शहर के चामुंडा माता मंदिर चौराहे से महाकलेश्वर मंदिर में पीछे चार धाम मंदिर तक शोभायात्रा निकाले जाने का व बड़ी संख्या में आमजन को आमंत्रित करने का निर्णय हुआ. क्या कुछ होगा कार्यक्रम में खास जानिए.

उज्जैन में विराट संत सम्मेलन का आयोजन

उज्जैन में बाबा महाकाल का भस्म आरती में भव्य श्रृंगार, करें भगवान के दर्शन

सीए शिवराज, योगीआदित्यनाथ, बाबा रामदेव होंगे शामिल: स्वामी स्वरूपानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 दिवसीय आयोजन में सीएम शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, संभवतः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, योग गुरु रामदेव बाबा और साध्वी ऋतंभरा आने वाले हैं. देश दुनिया के तमाम साधु-संतों का जमावड़ा उज्जैन में व्यस्त पर्व के बाद देखने को मिलेगा. कार्यक्रम को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा, जहां अतिक्रमण है उसको चिन्हित कर प्रशासन के संज्ञान में लाया जाएगा. स्वामी स्वरूपानंद का कहना है कि प्रधानमंत्री के आने से जब शहर की सड़कें व तमाम विकास कार्य हो सकते हैं तो 12 साल में लगने वाले सिंहस्थ कुंभ के पहले एक अर्ध कुंभ जैसा माहौल शहर में होना चाहिए, जो विकास को नई गति देगा.

विधायक ने की शोभायात्रा में शामिल होने की अपील: आयोजन की बैठक में शामिल होने पहुंचे उत्तर से विधायक व पूर्व मंत्री पारस जैन ने आमजन से बड़ी संख्या में शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की. साथ ही बताया कि यह आगामी 2028 के सिंहस्त कुंभ की तैयारियों को लेकर एक खास 5 दिवसीय आयोजन है, जिसमें कथा भी होगी. बाबा रामदेव,साध्वी ऋतंभरा से लेकर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के संत इस आयोजन का हिस्सा होंगे.

Last Updated : Dec 11, 2022, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.