ETV Bharat / state

Single Use Plastic के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, 7 हजार किलो से अधिक का माल जब्त

author img

By

Published : Mar 5, 2023, 7:20 PM IST

ujjain police action against single use plastic
सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ उज्जैन पुलिस की कार्रवाई

उज्जैन नगर निगम टीम ने पॉलिथीन और सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छापेमार कार्रवाई करते हुए कई किलो जब्त किए हैं. 3 दिन से ये कार्रवाई जिले में की जा रही है.

सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ उज्जैन पुलिस की कार्रवाई

उज्जैन। जिले के एक गोदाम में नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध रूप से अमानक स्तर की पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद की है. नगर निगम ने शहर के रंग बावड़ी इलाके के सूरज नगर में एक घर में स्तिथ गोदाम पर छापामार कार्रवाई करते हुए ये सब बरामद किया है. मौके पर से टीम ने 65 क्विंटल अमानक स्तर की पॉलिथीन, सिंगल यूज प्लास्टिक जिसमें कटोरी, चम्मच, प्लेट जब्त की है.

सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई: निगम के डिप्टी कमिश्नर संजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि, संभवत ये प्रदेश की सबसे बड़ी कार्रवाई है जो 3 दिन से जारी है. बीते 2 दिन में शहर के गोपाल मंदिर, ढाबा रोड से 200 किलो अमानक पॉलिथीन, 90 लीटर एसिड जब्त कर 28 हजार रुपए का जुर्माना वसूला था. शनिवार को शहर के दौलतगंज घी मंडी मालीपुरा क्षेत्र से 4 टन अमानक स्तर का माल जब्त किया, जिसके बाद अब रविवार को 65 टन माल जब्त किया है. कुल 7 हजार किलो से अधिक का ये माल 3 दिन में जब्त हुआ है.

सिंगल यूज प्लास्टिक से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें....

कई किलो पॉलिथीन किए जब्त: उज्जैन नगर निगम डिप्टी कमिश्नर संजेश गुप्ता ने बताया कि, शुक्रवार को शहर के मुख्य मार्केट गोपाल मंदिर क्षेत्र और ढाबा रोड क्षेत्र में प्लास्टिक बेचने वाले 2 व्यापारियों को पकड़ा था. टीम ने दोनों से करीब 200 किलो पॉलिथीन, 90 लीटर ज्वलनशील एसिड जब्त कर 28 हजार का जुर्माना वसूला था. एक गोदाम को सील कर दिया गया है. यहां से 6.5 हजार किलो अमानक स्तर की पॉलिथीन और सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.