ETV Bharat / state

Ujjain Crime News: फर्जी मैरिज ब्यूरो से सावधान! राजस्थान के युवक से शादी के नाम पर धोखाधड़ी

author img

By

Published : Jun 14, 2023, 7:59 PM IST

उज्जैन में फर्जी मैरिज ब्यूरो का मामला सामने आया है. राजस्थान के युवक से हजारों रुपये के धोखाधड़ी की गई है. युवक से ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से मैरिज ब्यूरो ने पैसे ऐंठे.

ujjain fake marriage news
फर्जी मैरिज ब्यूरो से हो जाए सावधान

राजस्थान का युवक से शादी के नाम पर धोखाधड़ी

उज्जैन। शहर के थाना माधवनगर में राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा से एक युवक माता-पिता के साथ मैरिज ब्यूरो के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने पहुंचा. शिकायत में युवक ने बताया कि "शादी के रिश्ते दिखाने के नाम पर 5 महीने पहले परिवार डॉट कॉम नामक कंपनी ने गांव में पम्पलेट बांटे. जिस पर लिखे नंबर पर हमने संपर्क किया तो एक रिश्ता बताया गया. लेकिन शर्त रखी गई पैसा पहले देना होगा. हमने ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से कुल 18,000 का पेमेंट किया. 5 महीने बाद भी हमे उस परिवार से नहीं मिलवाया गया. पैसा लेने के बाद तो हमारे फोन उठाना भी बंद कर दिए. उस पते पर उज्जैन आए तो कार्यालय में ताला डला हुआ है. चूंकि फ्रॉड होने का एहसास हुआ तो शिकायत की है."

ये है पूरा मामला: रविकुमार पिता दुर्गाशिकर ने शिकायत में बताया कि उज्जैन में मैरिज ब्यूरो कंपनी परिवार डॉट कॉम नाम से शहर के लोटस शोरूम, देवास रोड पर संचालित है. जिसकी संचालक पार्वती शर्मा व उसका मो.नं. 9174179851 है. उसकी साथी टीना अग्रवाल है. जिसका मो.नं. 8982777102 है. दोनों के द्वारा विवाह कराने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का बोला गया और रिश्ते बताने के नाम पर अभी तक लगभग 18 हजार रुूपये ले लिए गए. मैरिज ब्यूरो द्वारा 5 महीने से धोखा दिया जा रहा है.

Also Read: ये खबरें बी पढ़ें...

फरियादी ने सुनाई व्यथा: फरियादी ने बताया कि पहले तो उक्त मैरिज ब्यूरो द्वारा बार-बार फोन कर सदस्य बनने के लिए बोला गया. जब इनके झांसे में आ गया तो दो रिश्ते भी बताए गए. उसके नाम पर रुपये ले लिए गए. बताए हुए रिश्तों से न तो मिलवाया गया, न ही इस संबंध में आगे की कार्रवाई की गई. हर बार पूछने पर टालमटोल की जाती रही. अब उनके द्वारा दिए गए मोबाइल भी बंद आ रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.