ETV Bharat / state

उज्जैन का लाल सियाचिन में शहीद, इंदौर एयरपोर्ट पर दी गई श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Mar 27, 2021, 10:32 AM IST

उज्जैन के नागदा निवासी शहीद बादल सिंह के पार्थिव देह को इंदौर एयरपोर्ट पर सेना के विशेष विमान से लाया गया, जहां श्रद्धांजलि देने के बाद पार्थिव शरीर को शहीद के गांव भेजा गया, जहां आज अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Tribute paid to martyr Badal Singh
शहीद को दी गई श्रद्धांजलि

इंदौर। उज्जैन जिले के नागदा निवासी शहीद बादल सिंह के पार्थिव देह को देर रात इंदौर एयरपोर्ट पर लाया गया, जहां विधि विधान से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई, इस दौरान इंदौर शहर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही गणमान्य नागरिक मौजूद रहे, इसके बाद सड़क मार्ग से शहीद का शव उनके गृह ग्राम भेजा गया. जहां आज शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Tribute paid to martyr Badal Singh
शहीद बादल सिंह का शव रखते जवान
Tribute paid to martyr Badal Singh
शहीद का शव ले जाते जवान

नागदा निवासी बादल सिंह चंदेल कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात थे, सियाचिन में काफी ऊंचाई वाले हिस्से पर तैनाती के दौरान ग्लेशियर टूटने से बर्फ में दब गये थे, जिससे उनकी जान चली गई. शहीद बादल सिंह के परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी और साढ़े तीन साल का बेटा भी है. सेना के विशेष विमान से पार्थिव देह को पहले इंदौर एयरपोर्ट पर लाया गया, जहां पर श्रद्धांजलि देने के बाद सड़क मार्ग से शव को शहीद के गृह ग्राम भेजा गया.

Tribute paid to martyr Badal Singh
जवानों के कंधे पर शहीद

नागदा का लाल सियाचिन में शहीद: बर्फ धंसने से हुआ हादसा

इंदौर एयरपोर्ट देश के कई हिस्सों से सीधा जुड़ा है, साथ ही आसपास के कई शहरों और जिलों में यहां से आसानी से पहुंचा जा सकता है, इंदौर के आसपास का कोई भी सेना का जवान बॉर्डर या अन्य कारणों से शहीद होता है तो सबसे पहले इंदौर एयरपोर्ट पर ही सेना के प्लेन के माध्यम से उसके शव को लाया जाता है, जहां पर श्रद्धांजलि देने के बाद उसके गृह ग्राम भेजा जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.