ETV Bharat / state

उज्जैन में टोटल लॉकडाउन: गाइडलाइन का पालन करवाने निकला पुलिस बल

author img

By

Published : Apr 21, 2021, 4:30 PM IST

बुधवार से उज्जैन में टोटल लॉकडाउन कर दिया गया है. लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी सहित अन्य अधिकारियो ने मंडी चौराहे पर आने जाने वालों से पूछताछ की और जरुरी कामकाज से निकले लोगों को जाने दिया गया

Total Lockdown in Ujjain
उज्जैन में टोटल लॉकडाउन

उज्जैन। बुधवार से उज्जैन में टोटल लॉकडाउन कर दिया गया है. जिसकी शुरूवात सुबह 5 बजे से हो गयी है, जो अब आगामी 30 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा. लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी सहित अन्य अधिकारियो ने मंडी चौराहे पर आने जाने वालों से पूछताछ की और जरुरी कामकाज से निकले लोगों को जाने दिया गया लेकिन जो लोग कोरोना कर्फ्यू की गाइडलाइन को तोड़कर बाहर निकले थे, उनको सभी को सबक सिखाया गया. मंडी गेट पर चेकिंग के दौरान एक तेल व्यापारी ने पुलिस के आला अधिकारी और एडीएम को घर से बाहर निकलने की गलत जानकारी देकर किसी और की मेडिकल रिपोर्ट दिखा दी. जिसके बाद कार चालाक अधिकारियों से बहस करता रहा. एडीएम ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

उज्जैन में टोटल लॉकडाउन

व्यापारी को झूट बोलना और बहस करना महंगा पड़ा

उज्जैन एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया की आज से शुरू हुए टोटल लॉकडाउन के चलते शहर में जायजा लेने निकले थे. इस बिच मंडी गेट पर चेकिंग के दौरान कार को रोक कर पूछताछ की गई, तो कार चालाक तेल व्यापारी आशीष जैन ने एडीएम से बहस करने लगा, इस दौरान एडिशल एसपी ने किस पर शहर में निकलने का आधार पूछा तो अनिल जैन ने किसी और की एक पुरानी सिटी स्केन की रिपोर्ट दिखा दी जिसके चलते उसका झूट पकड़ा गया. जिसके बाद एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने तेल व्यापरी आशिष जैन के खिलाफ चिमनगंज थाने में माहमारी एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. आशीष जैन उज्जैन के दौलत गंज क्षेत्र में तेल का व्यापार करता है और संभवतः वो उस दौरान वही जा रहा था.

पूर्व बीजेपी विधायक को नहीं मिला इलाज, आइसोलेट के दौरान तोड़ा दम

पकड़ाए तो नए नए बहाने

उज्जैन पुलिस और जिला प्रशसन दोनों ही आज सख्ती के मूड में दिखाई दिए , शहर के अलग अलग चौराहे पर जाकर लाकडाउन का जायजा लिया लेकिन कई लोग है जो अब भी मानाने को तैयार नहीं है,निकास चौराहे पर दू पहिया और चार पहिया वाहनों को जब पकड़ा तो वाहन सवार नए नए बहाने बनाने लगे। एक्टिवा गाडी पर बैठक जा रहे तीन लोगो को पकड़ा तो अधिकारियो के पूछने पर कहा की पहचान वाले की मौत हो गयी है उनके घर जा आरहे है जिसके बाद एडीएम ने मरने वाले का नाम पूछा तो कहा है की हम तो तीसरे में जारहे है इस पर एडीएम नाराज हो गए और उन्होंने एक गाडी पर बच्चे के साथ तीन बैठे लोगो को जेल भेजने का आदेश सुना दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.