ETV Bharat / state

बाबा महाकाल के दरबार में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, 3 दिन की छुट्टियों के चलते कई राज्यों से लगातार पहुंच रहे भक्त

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 24, 2023, 9:44 PM IST

Updated : Dec 24, 2023, 10:03 PM IST

ujjain news
जय बाबा महाकाल

Crowd of devotees in Baba Mahakal ujjain: साल 2023 के अंत में हर कोई बाबा महाकाल के दर्शन कर नए साल की कामना के लिए पहुंच रहे हैं.3 दिन की लगातार छुट्टियों के चलते बाबा महाकाल के दरबार में रविवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. बताया जाता है कि सुबह 6 बजे से दोपहर तक यहां 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे.

उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी में साल के अंतिम सप्ताह में रविवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. मंदिर में बाहर से लेकर अंदर तक लंबी-लंबी कतारें देखी गईं.दोपहर तक ही 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे. हर कोई भगवान महाकाल के दर्शन कर नए वर्ष की कामना के लिए यहां पहुंच रहे हैं. बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों की व्यवस्था के लिए महाकाल प्रबंधन समिति को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

ujjain news
बाबा महाकाल का जलाभिषेक

दोपहर तक 3 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन: क्रिसमस के चलते शनिवार से सोमवार तक लगातार 3 दिन की छुट्टियां हैं. इसी के चलते बाबा महाकाल के मंदिर में अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु लगातार पहुंच रहे हैं. रविवार को सुबह 6 बजे से दोपहर बाद तक दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं का आंकड़ा करीब तीन लाख के पार हो गया.बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से महाकाल प्रबंधन समिति को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. शनिवार को महाकाल मंदिर में करीब ढाई लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे.

ujjain news
बाबा महाकाल के दरबार में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
ujjain news
बाबा महाकाल मंदिर के बाहर लंबी-लंबी कतारें

नए साल के पहले दिन 10 लाख श्रद्धालु: उज्जैन में बाबा महाकाल के मंदिर में 31 दिसंबर से 1 जनवरी को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने वाली है. बाबा महाकाल मंदिर समिति के अधिकारियों का अनुमान है कि इस बार 31 दिसम्बर की विदाई और 1 जनवरी के स्वागत के लिए बाबा महाकाल के मंदिर में करीब 10 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचेगें. उसी हिसाब से महाकाल मंदिर में व्यवस्थाएं की जा रही हैं. 1जनवरी 2023 को करीब 6 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे. बाबा महाकाल की रोजाना होने वाली भस्मारती की ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी गई है. वहीं इस बार आम श्रद्धालुओं को चलाएमान भस्मारती में इंट्री मिल पाएगी.

ujjain news
मंदिर के अंदर श्रद्धालु
ujjain news
मंदिर के अंदर भक्तों की भीड़

ये भी पढ़ें:

Last Updated :Dec 24, 2023, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.