ETV Bharat / state

उज्जैन: कोरोना वैक्सीन पर तराना नगर के प्रशासनिक अधिकारियों की अहम बैठक

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 2:51 PM IST

उज्जैन जिले के तराना तहसील में कोविड-19 की वैक्सीन पर तराना नगर के प्रशासनिक अधिकारियों ने अहम बैठक का आयोजन किया.

Important meeting of administrative officials of Tarana city regarding Coronavirus vaccine
कोरोनावायरस वैक्सीन को लेकर तराना नगर के प्रशासनिक अधिकारियों की अहम बैठक

उज्जैन। जिले के तराना तहसील में कोविड-19 की ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक में एकता जायसवाल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तराना और डॉ. राकेश सिंह जाटव विकास खंड चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में आयोजित की गई.

इस दौरान डॉ. राकेश सिंह जाटव ने कोविड-19 टीकाकरण के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई. और कहा कि टीकाकरण सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को दिया जा रहा है. टीकाकरण सत्र स्थल शासकीय स्कूल, ग्राम पंचायत में या शासकीय संस्थाओं में किया जा रहा है.

साथ ही उन्होंने बताया कि सत्र का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक है. एक दिन में 100 हितग्राहियों को टीका लगाया जा रहा है. अभी तक देश में लाखों लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. टीके की दो डोज लगेगी.

पहली डोज से 28 दिन के बाद दूसरी डोज दी जाएगी, जिसका सूचना हितग्राही के मोबाइल में एसएमएस द्वारा दी जाएगी. हितग्राही को दोनों टीके एक ही कंपनी के दिए जा रहे हैं. तीसरे चरण में सामुदायिक स्तर पर जब टीकाकरण किया जाएगा तब अन्य विभागों के अधिकारियों भी मॉनिटरिंग का हिस्सा लेंगे.

एकता जयसवाल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तराना ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हितग्राहियों का विशेष ध्यान रखा जाए और उन्हें टीकाकरण को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी ना आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.