ETV Bharat / state

Fire In Ujjain : उज्जैन में कलेक्ट्रेट कार्यालय कोठी पैलेस के स्टोर रूम में आग, कुछ फाइलों को नुकसान

author img

By

Published : Jun 6, 2022, 2:24 PM IST

Updated : Jun 6, 2022, 4:12 PM IST

अलसुबह जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय कोठी पैलेस में अपर आयुक्त कार्यालय के समीप स्टोर रूम में अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना पर मौक़े पर पहुंची दो दमकलों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह से अंदर रखी कुछ फाइलें जल गईं. (Fire in store room of Ujjain Collectorate) (Damage some files due to fire incident)

Fire in store room of Ujjain Collectorate
उज्जैन में कलेक्ट्रेट कार्यालय के स्टोर रूम में आग

उज्जैन। आग की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इस मामले में क्षेत्रीय थाना माधव नगर प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि संभवतः स्टोर रूम में लगे मीटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी.

उज्जैन में कलेक्ट्रेट कार्यालय के स्टोर रूम में आग

पुराने रिकॉर्ड रखे हैं यहां : उज्जैन कोठी रोड स्थित अपर आयुक्त संभागीय कार्यालय में रखे दस्तावेजों में आग लग गई. सूचना लगते ही क्षेत्रीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को सूचना कर बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. कार्यालय में पुराने रिकॉर्ड रखे हुए हैं. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग शार्ट सर्किट से लगी या फिर किसी और कारण से, यह जांच का विषय है.

Road Accident in Indore: भेरुघाट पर पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, चार की मौत, बाइक में आग लगने से झुलसा युवक

पुरानी वायरिंग से शॉर्ट सर्किट की आशंका : पुरानी वायरिंग के कारण वहां के कागजों में हो सकता है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगन की भी बात कही जा रही है. यहां इसके पहले भी आग लग चुकी है. इसके पहले भी कोठी पर रखे रिकॉर्ड रूम में आग लग चुकी है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि उस समय भी आग किन कारणों से लगी थी. (Fire in store room of Ujjain Collectorate)

(Damage some files due to fire incident)

Last Updated : Jun 6, 2022, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.