ETV Bharat / state

Attempt To Burn Woman Alive: जमीन विवाद में सात माह की गर्भवती को जिंदा जलाने का प्रयास, महिला की हालत गंभीर

author img

By

Published : Jun 6, 2022, 4:38 PM IST

Updated : Jun 6, 2022, 5:41 PM IST

उज्जैन जिले के एक गांव में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जमीन के सौदे के विवाद में खरीददारों ने एक परिवार पर हमला किया. इस दौरान हमलावरों ने सात माह की गर्भवती को आग लगा दी. महिला की हालत गंभीर है. पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है अन्य हमलावरों की तलाश जारी है. (attacked on Family in land dispute) (Attempt to burn pregnant woman alive) (Woman condition critical)

Attempt to burn pregnant woman alive
सात माह की गर्भवती को जिंदा जलाने का प्रयास

उज्जैन। जिले के घट्टिया तहसील अंतर्गत ग्राम इलियासखेड़ी थाना भैरवगढ़ क्षेत्र से दिल दहला देने वाला घटनाक्रम सामने आया है. सोलंकी परिवार ने 33 बीघा जमीन का 4 करोड़ में सौदा किया, लेकिन परिवार को रुपए 6 माह बाद तक भी नहीं मिले. इस कारण परिवार ने जमीन से कब्जा नहीं छोड़ा. कब्जे को छुड़ाने के लिए खरीदारों ने हमला बोल दिया. हमलावरों ने पहले जेसीबी लाकर बाउंड्री का गेट तोड़ा. परिवार के बेटे पर पिस्टल तानी, लट्ठ से मारा और परिवार की 7 माह की गर्भवती महिला पर घासलेट डाल उसे आग के हवाले कर दिया और फरार हो गए.

सात माह की गर्भवती को जिंदा जलाने का प्रयास

हमलावरों ने पूरे परिवार को दी जलाने की धमकी : हमलावरों ने जाते समय धमकी दी कि खेत से कब्जा नहीं छोड़ा तो इसी तरह सबको जिंदा जला देंगे. परिजनों ने गर्भवती महिला को तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां से उसको निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया हैं. उसका उपचार जारी है. वहीं थाना भैरवगढ़ पुलिस ने भी पति की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जमीन खरीदारों के विरुद्ध 307 व अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य की भी तलाश शुरू कर दी गई है.

ये पूरा मामला : घटना 4 जून शनिवार दोपहर 2:30 बजे की है. ग्राम इलियासखेड़ी 25 वर्षिय तेजपाल पिता घनश्याम सिंह ने बताया कि वो खेती करता है. उसकी 20 साल की पत्नी 7 माह की गर्भवती है. वह अपनी पत्नी बड़ा भाई महिपाल, भाभी विद्या, दादी भगवान कुंवर के साथ था खेत पर बने घर मे था. हमने करीब 6 माह पहले हमारी 33 बीघा जमीन 4 करोड रुपए में सोनू महाराज चिंतामन वाले को बेचने हेतु सौदा किया था. इसके करीब तीन लाख रुपए हमें दिए गए थे. बाकी रुपए लेना थे.

जेसीबी लाकर गेट तोड़ा, फिर मारपीट की : शनिवार दोपहर अचानक सोनू महाराज, शैलेंद्र, तरुण कुछ बदमाश के साथ जेसीबी लेकर आए और बाउंड्री का गेट तोड़कर अंदर घुस गए. लट्ठ लेकर मारापीटी करने लगे, धमकाने लगे कि जमीन पर से कब्जा खाली कर दो. इस पर हमने सोनू महाराज से बोला कि हमारे बाकी के जमीन के रुपये दो. हम यह जमीन खाली कर देंगे. इतने में सोनू महाराज ने मेरे कनपटी पर पिस्टल अड़ा दी और जेसीबी चालक को बोला कि जो सामने आए उस चढ़ा दो.

Attempt to burn pregnant woman alive
सात माह की गर्भवती को जिंदा जलाने का प्रयास

महिला पर केरोसिन डालकर आग लगा दी : पीड़ित ने बताया कि मेरी पत्नी गर्भवती है. मेरी पत्नी दादी के साथ सामने आई तो दादी को धक्का देकर पत्नी के पेट पर लात मारी. इसके बाग हमलावरों ने उसकी पत्नी पर केरोसिन डालकर आग के हवाले किया और फरार हो गए. जाते समय धमकी दी कि खेत से मकान खाली नहीं किया तो सब को जिंदा जला देंगे.

मौके के दो वीडियो आए सामने : दरअसल घटनाक्रम के दो वीडियो रविवार देर रात सामने आए हैं. एक वीडियो में कुछ बदमाश लट्ठ घुमाते हुए और धमकाते हुए नजर आ रहे हैं. दूसरे वीडियो में जेसीबी लाते हुए घर के बाहर का है. परिजनों का कहना है कि हमलावरों ने सबसे मोबाइल छुड़ाए. इसके बाद घर में रखा 2 लाख कैश भी उठा कर ले गए. साथ ही घर में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए. घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड है जिसे पुलिस डीवीआर जप्त कर देख सकती है.

Dead Body cremated twice : बालाघाट जिले में क्यों हुआ एक ही शव का दो बार अंतिम संस्कार, देखिए.. क्या है माजरा

महिला की हालत गंभीर : 7 माह की गर्भवती मुस्कान को बदमाशों के फरार होते ही परिजनों ने जली हुई अवस्था में जिला चिकित्सालय भर्ती करवाया, जहां महिला की हालत गंभीर देखकर उसे निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है. थाना प्रभारी प्रवीण पाठक ने बताया कि बदमाशों के विरुद्ध धारा 307, 294, 506, 427, 323, 34 में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य की भी तलाश शुरू कर दी गई.

(attacked on Family in land dispute) (Attempt to burn pregnant woman alive) (Woman condition critical)

Last Updated : Jun 6, 2022, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.