ETV Bharat / state

CM Shivraj Ujjain Visit: उज्जैन को CM शिवराज की सौगात, किया महाकाल मंदिर भक्त निवास का भमिपूजन एवं लोकार्पण

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 22, 2023, 6:34 PM IST

उज्जैन को सीएम शिवराज ने एक और सौगात दी है, दरअसल महाकाल मंदिर भक्त निवास का भमिपूजन एवं लोकार्पण किया है.

cm shivraj ujjain visit
सीएम शिवराज का उज्जैन दौरा

उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 22 सितंबर को उज्जैन जिले में 554 करोड़ 89 लाख की लागत से 09 नवीन विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया, वहीं बाबा महाकाल के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक और सौगात मिलने जा रही है. दरअसल सीएम द्वारा महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के भक्‍त निवास का भूमि पूजन किया, जिसकी लागत 500 करोड़ रुपये है. वहीं महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के फैसिलिटी सेन्‍टर का लागत 17 करोड़ रुपये है.

शिवराज का कमलनाथ पर तंज: उज्जैन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कहा कि "कांग्रेसी बड़े परेशान हैं, महाकाल लोक में भी आरोप लगा दिए. गड़बड़ होती तो महाकाल महाराज भस्म कर देते, छोड़ेंगे क्या? कम से कम मंदिर तो छोड़ दो. झूठे आरोप लगाते रहते हैं, जलने वाले जलें, हम रुकने वाले नहीं. महाकाल लोक के दूसरे चरण का भी लोकार्पण धूमधाम से होगा, हमारी अवंतिकानगरी तीन लोक से न्यारी होगी." उन्होंने आगे कहा कि "कांग्रेस के जमाने में कमलनाथ से 25-50 हजार का भी काम मांग लो तो वे रोते रहते थे, कहते थे कि मामा ले गया. अरे, मामा नहीं.. औरंगजेब हो गया."

मुख्यमंत्री ने 9 नवीन विकास कार्यों का किया भूमिपूजन:

  1. महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के भक्‍त निवास का लागत 500 करोड़ रुपये.
  2. महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के फैसिलिटी सेन्‍टर का - लागत 17 करोड़ रुपये .
  3. प्‍लास्टिक क्‍लस्‍टर ग्राम नीमनवासा जिला उज्‍जैन (क्षेत्रफल 1.33 हेक्‍टेयर), SPV मेसर्स जाहन्‍वी उज्‍जैन लागत राशि 6.5 करोड़ रुपये से लगभग 25 लोगों को रोजगार का लाभ.
  4. इण्‍डस्‍ट्रीयल क्‍लस्‍टर एसोसिएशन लागत राशि 1.5 करोड़ रुपये से लगभग 15 लोगों को रोजगार का लाभ.
  5. मेसर्स SOL Engineering, प्‍लास्टिक क्‍लस्‍टर ग्राम नीमनवासा जिला उज्‍जैन लागत राशि 2.0 करोड़ रुपये से लगभग 25 लोगों को रोजगार का लाभ.
  6. मेसर्स श्री बालाजी इंडस्ट्रीज यूनिट-2, प्‍लास्टिक क्‍लस्‍टर ग्राम नीमनवासा जिला उज्‍जैन लागत राशि 1.75 करोड़ रुपये से लगभग 17 लोगों को रोजगार का लाभ.
  7. मेसर्स विभोर इंडस्ट्रीज, प्‍लास्टिक क्‍लस्‍टर ग्राम नीमनवासा जिला उज्‍जैन लागत राशि 1.57 करोड़ रुपये से लगभग 14 लोगों को रोजगार का लाभ.
  8. मेसर्स जाह्नवी कंटेनर्स, प्‍लास्टिक क्‍लस्‍टर ग्राम नीमनवासा जिला उज्‍जैन लागत राशि 2.5 करोड़ रुपये से लगभग 12 लोगों को रोजगार का लाभ.
  9. औद्योगिक क्षेत्र फर्नाखेडी तहसील खाचरौद जिला उज्‍जैन में 58 इकाइयो का भूमिपूजन लागत राशि 22.07 करोड़ रुपये से लगभग 513 लोगों को रोजगार का लाभ.

Also Read:

सीएम ने इनका किया लोकार्पण:

  1. उज्‍जैन जिले में 159 करोड़ 99 लाख की लागत से निर्मित 07 विकास कार्यो का लोकार्पण.
  2. उज्‍जैन स्‍मार्ट सिटी द्वारा मेघदूत पार्किंग का लोकार्पण - लागत राशि 11 करोड़ 9 लाख रुपये .
  3. महाराजा विक्रमादित्‍य शोधपीठ कार्यालय भवन के लिए आवंटित बिडला भवन का नवीनीकरण एवं विस्‍तारीकरण - 4 करोड़ रुपये.
  4. संभागीय आई.टी.आई निर्माण एवं नवीनीकरण - लागत 31 करोड़ 49 लाख रुपये.
  5. औधोगिक क्षेत्र नागझिरी देवास रोड उज्जैन, जिला उज्जैन में सीमेंट कांक्रीट सड़क,आर.सी.सी. सतही नाली निर्माण कार्य लागत राशि 8.07 करोड़ रुपये.
  6. मेसर्स सी.पी.पेंन्ट्स विक्रम उद्योगपूरी उज्जैन लागत राशि 10.03 करोड़ रुपये से लगभग 53 लोगों को रोजगार का लाभ.
  7. मेसर्स श्री पैकर्स (एमपी) प्रा.लि. यूनिट -3 उज्जैन लागत राशि 50.46 करोड़ रुपये से लगभग 87 लोगों को रोजगार का लाभ.
  8. मेसर्स अरिबा फूडस प्रा.लि. सांवेर रोड उज्जैन लागत राशि 44.85 करोड़ रुपये से लगभग 250 लोगों को रोजगार का लाभ.

राज्‍य स्‍तरीय भूमिपूजन एवं लोकार्पण.

  1. राज्‍य स्‍तर पर 15 MSME क्‍लस्‍टरों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण 552 इकाइयों की होगी. स्‍थापना 1 हजार 937 करोड़ रुपये का निवेश लगभग 28 हजार 300 लोगों को मिलेगा रोजगार.
  2. राज्‍य स्‍तर पर 1708 ईकाइयों का लोकार्पण
  3. 932 करोड़ 22 लाख का निवेश लगभग 16 हजार 375 लोगों को मिलेगा रोजगार.
  4. राज्य स्तर पर 307 ईकाइयों का भूमिपूजन 556 करोड़ 41 लाख का निवेश लगभग 6 हजार 310 लोगों को मिलेगा रोजगार.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.