ETV Bharat / state

हॉर्न बजाने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत, एक घायल

author img

By

Published : Jun 12, 2021, 4:48 PM IST

attack
हमला

उज्जैन में दो पक्षों में मामूली बात को लिकर भिड़ंत हो गई. इस दौरान बीच-बचाव में आए एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

उज्जैन। थाना जीवाजीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दो पक्ष आपस भिड़ गए. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष का फरसी से सिर पर हमला कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने पत्थर बरसाए. मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. मामला गुरुवार देर रात 11 बजे का बताया जा रहा है.

सीसीटीवी फुटेज की आधार पर जांच में जुटी पुलिस.

आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी दोनों पक्ष के लोग नहीं माने और एक-दूसरे पर लात घूंसे चलाते रहे. बाद में मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और मामले को शांत करवाया. पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. वहीं रहवासियों ने बीच-बचाव करने वाले घायल युवक शब्बीर को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है.

हॉर्न बजाने के विरोध को लेकर हुई मारपीट
मिली जानकारी के मुताबिक, थाना जीवजीगंज क्षेत्र अंतर्गत सैफी मोहल्ला में गुरुवार देर रात 11 बजे पीड़ित बुरानुद्दीन (37) के घर के बाहर कुछ बदमाश बाइक से बार बार निकल कर हॉर्न बजा रहे थे. संकरी गली होने से हॉर्न की आवाज गूंजने पर पीड़ित पक्ष ने बदमाशों का विरोध किया. विरोध पर युवक भड़क गए और पीड़ित के साथ गाली गलौज करने लगे. मौके पर रहवासी एकत्रित हुए तो मामले ने तूल पकड़ लिया. वहीं युवकों ने भी अपने अन्य साथियों को बुला लिया. दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान एक युवक ने नाली पर ढकी फरसी बीच-बचाव में आए सब्बीर को मार दी.

बीएसपी के पूर्व जिलाध्यक्ष की हत्या, पुलिस को मिले अहम सुराग

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया. इस घटना की वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. पुलिस इस वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने रहवासियों के भी बयान ले लिए हैं. एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने कहा कि यह घटनाक्रम मेरे सामने आया था. मैंने थाना प्रभारी जीवाजी गंज को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के सख्त आदेश दिए हैं. लॉकडाउन खुलने के बाद कुछ उत्पाती तत्व एक्टिव हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.