ETV Bharat / state

एमपी में 5वीं और 8वीं की परीक्षा शुरू, उन्हेल शासकीय स्कूल के खुले परिसर में देखें VIDEO, बोर्ड परीक्षा अव्यवस्था का लगा अंबार

author img

By

Published : Mar 25, 2023, 3:42 PM IST

Updated : Mar 25, 2023, 4:00 PM IST

मध्यप्रदेश में शनिवार से पांचवी और आठवीं कक्षा की परीक्षा शुरू हो गई है. कई जिलों में स्कूलों में व्यवस्था देखने को मिला. इस कड़ी में उज्जैन के उन्हेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला में परीक्षा व्यवस्था फेल मिली. विद्यार्थियों के लिए सीट कम पड़ गई, उन्हें बाहर बैठाकर पेपर देना पड़ा. परीक्षा केंद्र पर 20 मिनट बाद पेपर शुरू हो हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat

उन्हेल शासकीय स्कूल के खुले परिसर में देखें VIDEO

उज्जैन: उज्जैन से 40 किलोमीटर दूर उन्हेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला में आज शनिवार से शुरू हुई पांचवी और आठवीं कक्षा की परीक्षा व्यवस्था फेल रही. विद्यार्थियों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई की बच्चों को स्कूल परिसर में बाहर नीचे बैठकर परीक्षा देनी पड़ी. आलम यह था कि तय समय से परीक्षा को करीब 20 मिनट की देरी से शुरू हुई.

उज्जैन परीक्षा केंद्र पर व्यवस्था बदहाल: उज्जैन मध्यप्रदेश में आज से पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा का पहले दिन था, लेकिन स्कूल में बैठने की व्यवस्था नहीं. आज शनिवार को पेपर शुरू हुए तो उन्हेल के कन्या शाला में अव्यवस्थाओं का अंबार देखने को मिला. पेपर का समय सुबह 9:00 से 11:30 तक और परीक्षा निर्धारित समय पर शुरू किया जान था, लेकिन बच्चे सुबह अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तो स्कूल में नोटिस बोर्ड नहीं था. जिसके कारण उन्हें अपनी क्लास रूम में जाने में काफी मशक्क्त करनी पड़ी.

बोर्ड एग्जाम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

MP Board Exam :12वीं का हिंदी का पेपर लीक होने का दावा, DEO ने कहा- ये सब अफवाह

MP Board Exam : 10वीं का पहला पेपर हिंदी का, स्टूडेंट्स तय समय से पहले पहुंचे सेंटर

MPBSE का 1 मार्च से एग्जाम शुरू, बच्चों को मन में कई सवाल, कॉल सेंटर पर कर रहे कॉल


अभिभावक और अशासकीय स्कूल संचालक में दिखा गुस्सा: उज्जैन के उन्हेंल में शासकीय कन्या शाला स्कूल केंद्र पर 300 के आसपास बच्चे बैठने की क्षमता है. लेकिन परीक्षा देने करीब 600 बच्चों को एक ही स्कूल में केंद्र दे दिया गया. इस कारण स्कूल में बच्चो के बैठने की व्यवस्था करने में परीक्षा केंद्र अध्यक्ष को स्कूल परिसर में खुले में बच्चों को नीचे बैठाकर परीक्षा दिलवाई. बच्चों को अपने कक्ष नहीं मिलने के कारण रोल नंबर से ही बिठा दिया गया. रोल नंबर और परीक्षा कक्षा नहीं मिलने से केंद्राध्यक्ष और जिम्मेदारों से जो चर्चा करना चाहा तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ दिया. उन्होंने कहा कि हमारे पास संख्या अधिक है और बैठने की व्यवस्था नहीं है. कई अभिभावक और अशासकीय स्कूल संचालक में आक्रोश देखने को मिला.

Last Updated : Mar 25, 2023, 4:00 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.