ETV Bharat / state

निर्भया पुलिस की अनोखी पहल, ट्रैफिक नियम सिखाने सड़क पर लगाई पाठशाला

author img

By

Published : Sep 17, 2019, 12:33 PM IST

टीकमगढ़ में निर्भया पुलिस ने सड़क पर स्कूली बच्चों की क्लास लगाकर ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी.

टीकमगढ़ पुलिस ने लगाई सड़को पर पाठशाला

टीकमगढ़। शहर में निर्भया पुलिस ने मंगलवार को अनोखी पहल शुरू की. जिसमें स्कूली बच्चों के लिए सड़कों पर क्लास लगाकर ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकरी दी गई, जहां बच्चों ने भी बड़े उत्साह के साथ ट्रैफिक नियमों के बारे में जाना और समझा.

टीकमगढ़ पुलिस ने लगाई सड़कों पर पाठशाला


आज शहर के अस्पताल चौक पर निर्भया टीम प्रभारी आर्या पाराशर ने अपनी पुलिस लाइन की टीम और ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर एक विशेष अभियान चलाया. जिसमें सड़कों पर ही बच्चों को ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया गया और बच्चों के सामने ही चेकिंग प्वाइंट लगाकर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के चालान काटकर कार्रवाई की गई जिसे बच्चों ने देखा कि किस तरह ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुलिस चालानी कार्रवाई करती है.


बच्चों को बताया गया कि जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं हो तो उसको गियर बाला वाहन नहीं चलाना चाहिए और विशेषकर नाबालिग बच्चों को गियर वाले वाहन नहीं चलाना चाहिए जिससे दुर्घटनाओं का खतरा रहता है और बड़े हादसों में जान तक चली जाती है.


बच्चों ने भी बड़े उत्साह के साथ ट्रैफिक रूल्स को सिखा और अपने दोस्तों को भी ट्रैफिक रूल्स का पालन करने के लिए जागरूक करने की बात कही.

Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ़ निर्भया पुलिस ने आज अनोखी पहल कर स्कूली बच्चों की सड़कों पर पाठशाला लगाकर ट्रैफिक नियमो का पाठ पढ़ाया गया जिसमें बच्चो ने उत्साह के साथ सीखे ट्रैफिक रूल्स


Body:वाइट् /01 आर्यन अग्रवाल छात्र टीकमगढ़

वाइट् /02 वैष्णवी चतुर्वेदी छात्रा टीकमगढ़

वाइट् /03 आर्या पाराशर सूबेदार निर्भया टीम प्रभारी टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में पुलिस ने एक अनोखी पहल कर सड़को पर लगाई पाठशाला ओर दर्ज़नो बच्चो ने आज ट्रैफिक रूल्स के बारे में पाठ पढ़ाया गया जिसमें बच्चो ने बड़ी ही बारीकी से ट्रैफिक रूल्स के बारे में जानकारी दी गई आज अस्पताल चोक पर निर्भया टीम प्रभारी आर्या पाराशर नेअपनी पुलिस लाइन की टीम ओर ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर यह बिसेस अभियान चलाया गया जिसमें सड़को पर ही बच्चो को ट्रैफिक नियमो के बारे में बताया गया और बच्चो के सामने ही चेकिंग पोवाइन्ट लगाकर ट्रैफिक नियम तोड़ने बालो के चलान काटकर कार्यवाही की गई जिसे बच्चो ने देखा कि किस तरह ट्रेफिक नियम तोड़ने पर पुलिस चलानी कार्यवाही की गई और बच्चो को बताया गया कि वाहन चलाते बक्त क्या क्या दस्ताबेज लेकर चलना चाहिए जिसमें वाहन का रजिट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का बीमा, ओर प्रदूसन कार्ड लेकर चलना चाहिए और सिर पर हेलमेट दुर्घटनाओं से बचने के लिए जिससे जीवन सुरक्षित रहता है और कभी 3 लोगो को बिठाकर नही चलना चाहिए टूव्हीलर पर ओर गाड़ी ज्यादा तेज नही चलाये


Conclusion:टीकमगढ़ वही बच्चो को बताया गया कि जिस का ड्राइविंग लाइसेंस नही हो तो उसको गियर बाला वाहन नही चलना चाहिए और बिसेसकर नावालिग बच्चो को गियर बाले वाहन नही चलाना चाहिए जिससे दुर्घटनाओं का खतरा रहता है जिससे बड़े बड़े हादसों में जान तक चली जाती है इसलिए बाहनों को चलाते बक्त ट्रेफिक नियमो का पालन करे साइड से ओर सीमित गति सड़ चले और गाड़ी के सभी दस्ताबेज लेकर ही चले बर्ना जुर्माना से गुजरना पड़ सकता है इसलिए सभी बच्चो ने बड़े ही उत्साह के साथ ट्रेफिक रूल्स को सिखा ओर अपने दोस्तों को भी ट्रेफिक रूल्स का पालन करने के लिए जागरूक करने की बात कही इस दौरान लड़कियों ने भी ट्रेफिक नियम सीखे ओर पुलिस ने बच्चो को चलाने काटना सिखया की ट्रेफिक नियमो का पालन न करने बालो के कैसे रसीद काटकर चालान किया जाता है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.