ETV Bharat / state

टीकमगढ़ में सिरफिरे आशिक ने शादीशुदा महिला को मारी गोली, जानिए क्या थी वजह

author img

By

Published : May 10, 2023, 4:33 PM IST

ग्राम पंचायत सैपुरा में एक सिरफिरे आशिक ने शादीशुदा महिला को गोली मार दी. इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Tikamgarh Crime News
सिरफिरे आशिक ने शादीशुदा महिला को मारी गोली

सिरफिरे आशिक ने शादीशुदा महिला को मारी गोली

टीकमगढ़। पलेरा नगर से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत सैपुरा में एक शादीशुदा महिला को सिरफिरे आशिक ने गोली मार दी. इस घटना के दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां महिला की हालत गंभीर होने के बाद डॉक्टरों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सिरफिरे आशिक ने मार दी गोलीः महिला के परिजन ने जानकारी देते हुए बताया कि नीरज साहू नाम के व्यक्ति ने शादीशुदा महिला के समक्ष दोस्ती का प्रस्ताव रखा था. महिला ने इस प्रस्ताव को मना कर दिया, जिसके बाद सिरफिरे आशिक ने उसे गोली मार दी. बताया गया है कि यह वारदात उस समय घटित हुई जब महिला अपने घर से बाहर नरसिंह मंदिर के पास हैंडपंप से पानी लेने के लिए गई थी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. महिला के परिजन ने बताया कि सिरफिरे आशिक नीरज साहू का रुपयों का लेनदेन उसके परिजन से चलता था. इसी बात का फायदा उठाते हुए नीरज काफी दिनों से महिला को तंग कर रहा है. फिलहाल उक्त घटना को लेकर स्थानीय थाना पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है.

आरोपी के खिलाफ मामला दर्जः इस मामले में थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि एक युवक ने महिला को गोली मार दी है, जिसके कारण उसकी हालत काफी गंभीर है. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

नायब तहसीलदार पर दबंगों ने किया हमला

निवाड़ी में नायब तहसीलदार पर दबंगों ने कुल्हाड़ी डंडों से किया हमलाः सेंदरी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम ढिमरपुरा में दबंगों ने एक किसान की जमीन पर कब्जा कर रखा था. कोर्ट के आदेश के होने पर तरीचरकलां नायब तहसीलदार मनीष जैन द्वारा उक्त व्यक्ति को कब्जा दिलाने के लिए गांव पहुंचे थे, जहां जमीन का पंचनामा तैयार करने के बाद कब्जा सौंप दिया गया. जैसे ही नायब तहसीलदार और पटवारी अपने वाहन की ओर बढ़े तो उक्त दबंगों ने लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से नायब तहसीलदार, पटवारी और ड्राइवर पर हमला कर दिया, जिसमें नायब तहसीलदार को गंभीर चोट आई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. थाना प्रभारी ने बताया कि "जमीन का कब्जा देने के दौरान नायब तहसीलदार मनीष जैन पर दबंगों ने हमला कर दिया है. इस मामले को लेकर नायब तहसीलदार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. नायब तहसीलदार मनीष जैन की शिकायत पर आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.