ETV Bharat / state

संवाद से बढ़ेगी एकजुटा! युवा संवाद में बीजेपी पर हमला

author img

By

Published : Mar 19, 2021, 1:41 PM IST

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव की उपस्थिति में निवाड़ी में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें युवाओं को मैदान में उतारने की रणनीति तैयार की गई.

National Secretary of Indian Youth Congress Abhay Tiwari
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभय तिवारी

टीकमगढ़। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव की उपस्थिति में निवाड़ी में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह दांगी के नेतृत्व में उनके निवास पर हुआ. कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, मध्य प्रदेश प्रभारी और महासचिव अभय तिवारी के साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह दांगी, अनूप बडोनिया सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

निवाड़ी में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन

चुनाव में युवाओं को मैदान में उतारने की रणनीति

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभय तिवारी ने बताया, कि आगामी नगरीय एवं पंचायती चुनाव संबंध में बैठक का आयोजन किया गया था. आगामी चुनाव में युवाओं को मैदान में उतारने की रणनीति तैयार की जा रही है. संगठन में संवाद का स्तर जो गिर रहा था उसको फिर से स्थापित करने के लिए आपस में संवाद करने हेतु इन बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. संगठन का उद्देश्य यही था कि लोगों के बीच में पहुंचना, हर महीने कम से कम इस प्रकार की चर्चाएं हो, जिससे लोगों में जुड़ाव बना रहे. संगठन आगे बढ़े और लोग इसे आगे ले जाएं.

ये भी पढ़ें: 'महाराज' से भाई साहब बने सिंधिया, सबसे बड़े झूठे पीएम: दिग्विजय सिंह

राष्ट्रीय सचिव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, कि बीजेपी सच्चाई जान रही है कि वह चुनाव नहीं जीत पाएगी. इसलिए चुनाव की तारीखों को आगे पीछे करने में लगी हुई है. बीजेपी की स्थिति इतनी कमजोर हो चुकी है कि वह यही सोच रही है कि वह इस बार चुनाव नहीं जीतेगी. बीजेपी की सराकर ने पिछले दिनों चोरी से सरकार बनाई, धोखेबाजी से सरकार बनाई. उन्होंने बस देश की जनता को परेशान किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.